Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में जुलाई-अगस्त के महीने में आई आपदा ने जमकर तबाही मचाई. प्रदेश में आई आपदा की वजह से करीब 16 हजार परिवार प्रभावित हुए. प्रदेश में आपदा प्रभावितों के पुनर्वास का कार्य चल रहा है. इस बीच सत्तापक्ष कांग्रेस (Congress) और विपक्ष में बैठी बीजेपी (BJP) के बीच जमकर वार-पलटवार का दौर भी देखने को मिल रहा है. दोनों पार्टिओं के नेता एक-दूसरे पर खूब बयानबाजी कर रहे हैं. हाल ही में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कांग्रेस सरकार पर झूठ बोलने के आरोप लगाए.


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के बाद सरकार ने प्रभावितों को किराए पर मकान देने की बात कही. सरकार ने दावा किया था कि प्रभावितों का किराया सरकार की ओर से दिया जाएगा, लेकिन जमीन पर ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार पर झूठ बोलने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि केवल घोषणा करने से ही कुछ नहीं होता, जमीनी स्तर पर प्रभावितों तक राहत पहुंचाना भी जरूरी है.


जगत सिंह नेगी ने किया पलटवार


जयराम ठाकुर के इस बयान के बाद हिमाचल सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश में संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है. सरकार ने हाल ही में प्रभावितों के लिए 4 हजार 500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया है. सरकार ने अपना मकान गंवाने वालों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पांच हजार और शहरी इलाकों में 10 हजार आर्थिक सहायता देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो घोषणा की वह जमीन पर नजर भी आ रही है.


मकान किराये के रूप में 74.25 लाख रुपये की मदद


राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में मानसून के दौरान आई आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए राज्य सरकार ने खजाना खोल दिया है. राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव मदद प्रदान कर रही है. आपदा के कारण बेघर हुए 246 परिवारों को मकान किराये के रूप में 74.25 लाख रुपये प्रदान किए जा रहे हैं. जिला बिलासपुर में इस योजना के तहत 55 प्रभावित परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है. इनमें बिलासपुर उपमंडल के दो, घुमारवीं उपमंडल के 44, झण्डुता उपमंडल के 9 परिवार शामिल हैं. 31 मार्च, 2024 तक इन परिवारों को किराये के रूप में राज्य सरकार की ओर से 16.95 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी.


कांगड़ा-मंडी में भी प्रभावितों को मदद


इसी तरह जिला कांगड़ा में 73 परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. इनमें से 7 कांगड़ा उपमंडल, 13 ज्वाली, 24 नूरपुर, 11 धीरा और 18 परिवार ज्वालामुखी उपमंडल के हैं. इन परिवारों को मकान किराये के रूप में राज्य सरकार 21.90 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने जा रही है. जिला मंडी में 118 परिवार राज्य सरकार की मकान का किराये प्रदान करने की सुविधा का लाभ ले रहे हैं. जिला के तहत थुनाग उपमंडल में 13, सरकाघाट उपमंडल में 75, धर्मपुर में 10, बालीचौकी में 8, जोगिन्द्रनगर में 9 और गोहर उपमंडल में 3 परिवार इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. राज्य सरकार इन आपदा प्रभावित परिवारों को 35.40 लाख रूपये मकान किराये के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है.


यह भी पढ़ें: Himachal Politics: कोर्ट के चक्कर लगाने को मजबूर हिमाचल कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष कुलदीप राठौर, सुक्खू सरकार से की ये मांग