Himachal Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवां आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें, इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग लगातार कोशिश कर रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग के इलेक्शन आइकॉन जसप्रीत पॉल और उनके सहयोगी क्षितिज निल्टू शिमला से साइकिल पर 630 किलोमीटर का सफर तय कर विश्व के सबसे उंचे पोलिंग बूथ टशीगंग पहुंचे. 15 हजार 256 फीट की ऊंचाई पर दोनों साइकिलिस्ट ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का संदेश दिया. 


दोनों साइकिलिस्ट ने सात दिनों के दौरान रामपुर, ज्यूरी, भावानगर, वांगतु, रिकांगपिओ, पूह, खाब, नाको, काजा और स्पीति के दुर्गम क्षेत्रों में 630 किलोमीटर साइकिल चलाई. दोनों लांगजा के साथ हिक्किम होते हुए 15 हजार 049 फीट की ऊंचाई पर दुनिया के सबसे ऊंचे मोटर योग्य सड़क से जुड़े गांव कौमिक भी पहुंचे. साइक्लिंग एक्सपीडेशन के आखिरी चरण के दौरान दोनों साइकलिस्टों ने 12 हजार 984 मीटर की ऊंचाई तक साइकिल चलाई. टाशीगंग में 37 पुरुष और 25 महिला मतदाता हैं. 


'100 फीसदी मतदान हुआ, तो दोबारा आएंगे टशीगंग'


टशीगंग के मतदाताओं से बात करते हुए जसप्रीत पॉल ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि लोगों को जागरूक करने के लिए पहुंचे. उन्होंने रास्ते में तीन जिलों में हजारों लोगों से मिल कर मतदान की अपील की. लोगों का स्नेह इस सफर में जो मिला है, वो मुझे लोकतंत्र के प्रति और ज्यादा मजबूत बना रहा है. उन्होंने टशीगंग के लोगों वायदा किया है कि अगर 1 जून को 100 प्रतिशत मतदान होगा, तो वे एक बार फिर साइकिल से ही यहां आभार व्यक्त करने के लिए आएंगे. 


कई मायनों में खास है टशीगंग पोलिंग बूथ


साल 2021 के लोकसभा उपचुनाव में टशीगंग पोलिंग बूथ पर पहली बार वोटिंग हुई. इसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भी यहां वोट डाले गए. यह विश्व का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ है. साल 2021 के लोकसभा उपचुनाव और साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां 100 फीसदी मतदान का कीर्तिमान स्थापित हुआ है. साल 2024 के चुनाव में भी टशीगंग पोलिंग बूथ पर 100 फीसदी मतदान करने का लक्ष्य रखा गया है.


Himachal Lok Sabha Election 2024: 'जिसे हिमाचल के...', कांग्रेस ने मंडी से BJP प्रत्याशी कंगना रनौत पर कसा तंज