Kuldeep Singh Pathania News: हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए भटियात से विधायक कुलदीप सिंह पठानिया के नाम का एलान हो गया है. पांचवीं बार के विधायक कुलदीप सिंह पठानिया को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का 16वां अध्यक्ष चुना गया है. हिमाचल प्रदेश की14वीं विधानसभा के शीत सत्र के दूसरे दिन तीन प्रस्ताव कुलदीप सिंह पठानिया को विधानसभा अध्यक्ष बनाने के लिए रखे गए. इस दौरान प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कुलदीप सिंह पठानिया के नाम का प्रस्ताव पेश किया. जिसका अनुमोदन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बीजेपी विधायक दल की ओर से किया. सर्वसम्मति से कुलदीप पठानिया को विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया.वहीं प्रस्ताव पारित होने के बाद कुलदीप सिंह पठानिया को सुक्खू और जयराम ठाकुर ने आसन पर बिठाया. सीएम सुक्खू ने पठानिया के विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त होने पर ट्वीट कर लिखा- हमारे सम्माननीय विधायक कुलदीप पठानिया का 14वीं विधानसभा का अध्यक्ष चुना जाना हमारे लिए बड़े गौरव की बात है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह अपनी कुशलता का परिचय देते हुए सदन की गरिमा को उच्च स्तर पर ले जाएंगे.



कुलदीप पठानिया का विधानसभा अध्यक्ष बनना चुनाव से पहले तय था क्योंकि वे मैदान में अकेले उम्मीदवार थे. जब बुधवार (4 जनवरी) को उनके लिए नामांकन पत्र के तीन सेट दाखिल किए गए तो इस दौरान हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर मौजूद रहे. कांग्रेस नेता पठानिया साल 1985, 1993, 2003, 2007 और 2022 में विधानसभा के लिए चुने गए. इसके अलाा साल 1993 और 2003 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था.


एनएसयूआई से की राजनीति की शुरुआत


बता दें कि कांग्रेस नेता पठानिया ने लखनऊ से बीएससी और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एलएलबी (LLB) की पढ़ाई की है. इसके बाद छात्र नेता के तौर पर एनएसयूआई से राजनीति की शुरुआत करने वाले पठानिया को भटियात में मजदूरों और किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए भी जाना जाता है. कुलदीप सिंह पठानिया ब्लॉक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष से लेकर चंबा कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य भी रहे हैं.


Himachal Assembly Winter Session के पहले जमकर हुआ हंगामा, सीएम सुक्खू पर BJP ने लगाए बदले की भावना से काम करने के आरोप