JP Nadda Himachal Visit: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चंद महीने का वक्त रह गया है. हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल करने के लिए जोरशोर से तैयारी भी शुरू कर दी है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की सीटें भले ही चार हों, लेकिन यहां पूरे देश के सियासतदानों की निगाहें लगी रहती हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. यह एक महीने में नड्डा का दूसरा हिमाचल दौरा है. इससे पहले उन्होंने सोलन और शिमला में रोड शो के साथ जनसभा को संबोधित किया था.


जगत प्रकाश नड्डा हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़ा बड़े जिला कांगड़ा में चुनावी हुंकार भरेंगे. इस दौरान वे धर्मशाला के जोरावर सिंह स्टेडियम में दोपहर करीब तीन बजे जनसभा को संबोधित करने के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. जनसभा के बाद जगत प्रकाश नड्डा भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार करने वाले हैं. इससे पहले शिमला में हुई हिमाचल बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में भी जगत प्रकाश नड्डा ने हिस्सा लिया था. इस जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को 15 हजार की भीड़ जुटाना का लक्ष्य दिया गया है. हर विधानसभा क्षेत्र के लिए रैली के प्रभारी और सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से रैली को सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है.


बीजेपी के सामने जीत की हैट्रिक लगाने की चुनौती
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं. साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां की सभी चारों सीटों पर जीत दर्ज की थी. साल 2019 में तो भारतीय जनता पार्टी ने सभी 68 विधानसभा क्षेत्र में लीड हासिल की थी. यह अब तक का हिमाचल बीजेपी का सर्वोत्तम प्रदर्शन रहा. अब बीजेपी के सामने साल 2024 में भी इस प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है. हालांकि साल 2021 में हुए मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा था और यहां हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. अब बीजेपी के सामने न केवल मंडी सीट पर दोबारा जीत हासिल करने की चुनौती है, बल्कि अन्य तीन सीटों पर भी जीत हासिल करने के लिए पूरा दमखम से मैदान में उतरना होगा.


ये भी पढ़ें:


Himachal Fire Breaks: सोलन में कॉस्मेटिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक की मौत, 29 घायल, 9 लोगों की तलाश जारी