Naresh Chauhan Target BJP: हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती हुई नजर आ रही है. प्रदेश के आर्थिक हालात को लेकर कांग्रेस (Congress) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच सियासी युद्ध भी लगातार जारी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान (Naresh Chauhan) ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. 


प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. नरेश चौहान ने कहा "प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के दौरान जब केंद्र सरकार के मदद की जरूरत थी, तब केंद्र ने हिमाचल प्रदेश के प्रति उदासीन रवैया अपनाए रखा. उन्होंने कहा बीजेपी डबल इंजन के दावे तो करती रही, लेकिन हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति को खराब करने में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का ही हाथ रहा है. नरेश चौहान ने कहा कि देश में आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस एकजुटता के साथ काम करेगी. सरकार और संगठन एक साथ मिलकर कांग्रेस को जीत दिलाने का काम करेंगे."


नरेश चौहान ने बीजेपी को घेरा
उन्होंने कहा कि जब परिवार बड़ा होता है, तो छोटी-मोटी बातें होती रहती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकता के साथ काम कर रही है. विपक्ष कांग्रेस के लिए जो अफवाहें फैला रहा है, उसे इसका अधिकार नहीं है. नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाएगी. नरेश चौहान ने कहा कि बीजेपी सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने का काम कर रही है. कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश की आम जनता के हित के लिए लगातार काम कर रही है. 


सुक्खू सरकार ने बेहतरीन काम किया- नरेश चौहान
उन्होंने कहा "हिमाचल प्रदेश में आए आपदा के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने बेहतरीन काम किया. हिमाचल प्रदेश में आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद प्रभावितों को 4 हजार 500 करोड़ रुपये का राहत पैकेज पहुंचने का काम किया गया. हिमाचल प्रदेश में जनहित की नीतियां तेजी से आगे बढ़ रही है. सरकार जनता के द्वार पर पहुंचकर लोगों तक सुविधा पहुंच रही है."


उन्होंने कहा कि जिस नीयत के साथ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कम कर रहे हैं, उसे पूरा प्रदेश सराहा रहा है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की खराब आर्थिक स्थिति के लिए कांग्रेस-बीजेपी लगातार एक-दूसरे को दोषी ठहरने में लगे हुए हैं.


ये भी पढ़ें-Himachal Fire Breaks: सोलन में कॉस्मेटिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक की मौत, 29 घायल, 9 लोगों की तलाश जारी