Anand Sharma Assets: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव है. मंगलवार से यहां नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. आनंद शर्मा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन दाखिल करते वक्त आनंद शर्मा ने जो एफिडेविट दाखिल किया है, उसके मुताबिक आनंद शर्मा 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं.


कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पास 11.38 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति और 5.30 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है. राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपे शपथ पत्र में जानकारी दी गई है कि आनंद शर्मा के पास महज 70 हजार रुपये ही कैश है. उनके पास 12.70 लाख रुपये के गहने भी हैं. आनंद शर्मा पर एक भी रुपये की देनदारी नहीं है.


आनंद शर्मा ने म्यूचुअल फंड में भी किया है निवेश


यूपीए सरकार में मंत्री रहे आनंद शर्मा के पास शिमला के साथ गुरुग्राम में घर है. बाजार में इनकी कीमत करीब 5.30 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. आनंद शर्मा ने म्यूचुअल फंड में 75 लाख रुपये की रकम निवेश की है. इसके अलावा उनके जीवन बीमा पॉलिसी भी है. एलआईसी की 25 लाख की पॉलिसी के साथ नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और डाकघर बचत के खातों में उनका 62 लाख रुपये से अधिक धन जमा है. संसद भवन के समीप एसबीआई में 75 लाख से अधिक की रकम जमा है. गुरुग्राम में एचडीएफसी बैंक के खाते में 23.74 लाख रुपये जमा हैं. एचडीएफसी में ही उनके डेढ़ करोड़ रुपये भी जमा है.


पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं आनंद शर्मा


कांगड़ा संसदीय क्षेत्र पर लंबे वक्त से भारतीय जनता पार्टी का ही कब्जा है. इसी सीट से चुनाव जीतकर शांता कुमार भी लोकसभा पहुंचते रहे. साल 2014 का लोकसभा चुनाव यहां से शांता कुमार ने जीता, जबकि साल 2019 में इस लोकसभा क्षेत्र से किशन कपूर को टिकट मिला और उन्होंने जीत हासिल की. आनंद शर्मा अपने जीवन का पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने साल 1983 में शिमला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


71 साल की उम्र में आनंद शर्मा के सामने अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़कर जीतने की बड़ी चुनौती है. कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में आनंद शर्मा का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के डॉ. राजीव भारद्वाज से है. राजीव भारद्वाज की पहली बार लोकसभा के रण में उतरे हैं.


ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य सिंह के पास महंगी कारें, दो साल में घटने के बाद भी करोड़ों की संपत्ति, जानें डिटेल