Himachal News: शिमला के जुब्बल से रूह को कंपा देने वाला मामला सामने आया है. यहां हाटकोटी मंदिर के पास नहाते वक्त एक युवक नदी में डूब गया. युवक कई लोगों के साथ नदी में नहा रहा था, तभी अचानक में डूबने लगा. मौके पर डूबने वाले युवक के पिता भी मौजूद थे, लेकिन वे बेबस होकर कुछ नहीं कर सके. आसपास के लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें नाकाम रहे. हादसा सोमवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ.


घटना स्थल पर NDRF मौजूद


पब्बर नदी में युवक के डूबने के बाद होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन वह इस ऑपरेशन में नाकाम रहे. मंगलवार सुबह मौके पर एनडीआरएफ पहुंच चुकी है. एनडीआरएफ के जवान युवक को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक एनडीआरएफ के हाथ भी सफलता नहीं लग सकी है.



देखते ही देखते डूब गया युवक


जानकारी के मुताबिक, शिमला के ठियोग तहसील के गठान गांव से लोक देवता के साथ हाटकोटी मंदिर के लिए युवक गांव के लोगों के साथ पैदल ही पहुंचा था सोमवार दोपहर हाटकोटी पहुंचने पर देवलू पब्बर पर स्नान के लिए नदी के तट पर पहुंचे. इस दौरान नदी में नहाते वक्त 19 साल के आर्यन ठाकुर पानी में डूब गए. आर्यन ठाकुर के पिता राम लाल ठाकुर भी मौके पर मौजूद थे. आसपास के लोगों ने युवक के पास जाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. वीडियो में नजर आ रहा है कि नदी में डूब रहा आर्यन ठाकुर आसपास के लोगों से मदद मांग रहा है. लेकिन, जब तक आसपास के लोग उनके पास पहुंचे. तब तक वह गहरे पानी में समा गया. नदी में डूबा युवक आर्यन ठाकुर चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहा था.


सर्च ऑपरेशन अब भी जारी


हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें अभी सफलता नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही पहले स्थानीय प्रशासन ने अपने स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. फिलहाल युवक को ढूंढने की कोशिश जारी है.