Washington Apple Import Duty: केंद्र सरकार ने वॉशिंगटन एप्पल पर आयात शुल्क 70 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया है. आयात शुल्क घटने से अब बाजार में वॉशिंगटन एप्पल कम दरों पर उपलब्ध होगा. ऐसे में इसका नुकसान हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों को झेलना पड़ सकता है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विदेशी सेब पर आयात शुल्क घटाने के फैसले का विरोध किया है. मुख्यमंत्री ने इस फैसले को सेब बागवानों के खिलाफ बताया.


'खतरे में पड़ जाएगा हिमाचली सेब का अस्तित्व'


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लंबे समय से विदेशी सेब पर आयात शुल्क 70 फ़ीसदी से बढ़ाकर 100 फ़ीसदी किए जाने की मांग उठाई जा रही है. लेकिन, केंद्र सरकार ने आयात शुल्क बढ़ाने की बजाय वाशिंगटन एप्पल पर 20 फीसदी आयात शुल्क ही घटा दिया. इससे हिमाचल प्रदेश के से बागवानों को नुकसान होगा और हिमाचल प्रदेश के का सेब का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा.


हिमाचल के सेब बागवानों को होगा नुकसान


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह इस मामले को केंद्र सरकार के सामने उठाएंगे और हर प्रकार के सेब पर आयात शुल्क को बढ़ाकर 100 फीसदी करने की मांग करेंगे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों के हितों को देखते हुए केंद्र सरकार से अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है.


'वादाखिलाफी कर रही केंद्र सरकार'


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विदेशी से पर आयात शुल्क बढ़ाने और सभी प्रकार के कोल्ड ड्रिंक्स में 5 फ़ीसदी सेब का कॉन्स्ट्रेट मिलाने का वादा किया था. लेकिन, अब केंद्र सरकार इसके विपरीत वाशिंगटन एप्पल पर आयात शुल्क घटा रही है. इससे सेब बागवानों को खासा नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया.