पहलगाम आतंकी हमले के एक महीना पूरा होने पर दिवंगत नौसेना अधिकारी विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल का बयान सामने आया है. शुक्रवार (23 मई) को उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पीएम ने आतंकियों को स्पष्ट संदेश दिया है.
'सरकार ने अच्छा कदम उठाया'
मीडिया से बातचीत में राजेश नरवाल ने कहा, "एक महीना पूरा हो गया, इसमें तो कोई संदेह नहीं है कि हम एक महीने से वियोग में ही हैं. जो वेदना हम महसूस कर रहे हैं वो बताने लायक तो नहीं है. सरकार ने अपना अच्छा कदम उठाया. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को एक संदेश दिया कि जरा सी भी तुमने हिमाकत की तो तुम्हें छोड़ेंगे नहीं. हमारे प्रधानमंत्री का ये स्पष्ट संदेश है."
पीएम मोदी के बयान पर दी प्रतिक्रिया
दरसअल, मीडिया ने उनके पहलगाम आतंकी हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से बीकानेर में दिए बयान पर प्रतिक्रिया मांगी. पीएम मोदी ने गुरुवार (22 मई) को बीकानेर में कहा कि 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के नौ सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. इसी पर विनय नरवाल के पिता ने ये बातें कहीं.
पत्नी के सामने विनय नरवाल को आतंकियों ने मारा था
बता दें कि नौसेना के लेफ्टिनेंट अधिकारी विनय नरवाल अपनी पत्नी हिमांशी नरवाल के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहलगाम के बैसरन घाटी में घूमने गए हुए थे. 22 अप्रैल को आतंकियों ने विनय नरवाल की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों ने विनय नरवाल से उनका धर्म पूछा और फिर उनकी पत्नी के सामने ही मौत के घाट उतार दिया.
विनय नरवाल के पिता से मिले असम के मंत्री
असम के मंत्री केशब महंता ने विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हम असम सरकार की तरफ से शोक जताने आए थे. मंत्री ने बताया कि हमने पांच लाख रुपये आर्थिक मदद के तौर पर परिवार को दी. उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा विश्वास है. वो इसका (आतंकवाद) कोई परमानेंट सॉल्यूशन निकालेंगे.