Udit Raj On Haryana Board 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 12वीं के रिजल्ट को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने तंज किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट कर लिखा कि 'हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन में इस साल 18 स्कूलों के 12वीं कक्षा में एक भी स्टूडेंट पास नही हुआ. अगर पढ़ेंगे तो अंधभक्त कहां से लाएंगे? पढ़ेंगे तो मुसलमानों से कौन लड़ेगा? पढ़ेंगे तो गुंडा और अपराधी कहां से पैदा होंगे?'
दरअसल, हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने इस साल 12वीं का जो रिजल्ट घोषित किया है, उसके मुताबिक कुल 85.66 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं हरियाणा के 18 स्कूलों में एक भी छात्र पास नहीं हुआ. सभी स्कूलों को मिलाकर कुल 59 छात्र थे. इस रिजल्ट के सामने आने के बाद बोर्ड ने 100 खराब प्रदर्शन करने वाले स्कूलों की एक सूची तैयार की है, जिसमें सरकारी और प्राइवेट स्कूल, दोनों शामिल हैं.
बोर्ड की लिस्ट के अनुसार, 18 में से नूंह में 6 स्कूल, फरीदाबाद में 4, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, करनाल, पलवल, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर में 1-1 हैं. यमुनानगर के हिंदू गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 23 छात्राएं थीं और सभी फेल हो गईं.
बोर्ड ने कार्रवाई के लिए भेजी सूची
बोर्ड की ओर से इस सूची को तुरंत समीक्षा और सुधारात्मक कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को भेज दी गई है. रिजल्ट के मुताबिक राज्य के कई स्कूल 35 प्रतिशत उत्तीर्ण अंक को भी पार करने में सफल नहीं हो सकें, जबकि 18 संस्थानों ने परीक्षा में शून्य सफलता दर्ज की.
बोर्ड के अध्यक्ष ने क्या कहा?
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने बताया, "एक स्कूल में 13 छात्र थे और एक भी छात्र पास नहीं हुआ, इन शून्य-परिणाम वाले स्कूलों में से अधिकांश में परीक्षार्थियों की संख्या निराशाजनक परिणामों के साथ 1 से 2 तक थी." इसी रिजल्ट को लेकर उदित राज ने तंज किया है.