Haryana Home Stay Scheme: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका लेकर आई है. हरियाणा सरकार अब 'होम स्टे' योजना के तहत 15 से 29 वर्ष तक के युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग देगी. साथ ही, रोजाना 10 हजार रुपये कमाने का अवसर भी देगी. 

दरअसल, नायब सैनी सरकार की ओर से लाई जा रही इस योजना में युवाओं को बंपर फायदा होने की उम्मीद है. 'होम स्टे' योजना के तहत हरियाणा सरकार युवाओं को 'होम-स्टे' बिज़नेस में ट्रेनिंग देने वाली है. इसमें 15 से 29 वर्ष तक के युवा अपने घर के खाली कमरों को गेस्ट हाउस में बदल सकेंगे.

6 जून तक करें अप्लाई

योजना का हिस्सा बनने के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 जून 2025 होगी. यह योजना सीएम नायब सिंह सैनी के 'आत्मनिर्भर युवा- आत्मनिर्भर हरियाणा' विजन का पार्ट है. इसके लिए सरकारी वेबसाइट पर फॉर्म भी अपलोड कर दिया गया है, जिसका लिंक- http://itiharyana.gov.in है.

जो युवा 'होम स्टे' योजना के तहत पैसे कमाना चाहते हैं, उनसे सरकार ने अपील की है कि या तो लिंक के जरिए अप्लाई करें या फिर अपने जिले के नोडल ITI में आवेदन दें. एप्लीकेशन प्रोसेस को बेहद आसान बनाया गया है, ताकि युवाओं को अप्लाई करने में कोई दिक्कत न आए. 

युवाओं को मिलेगी यह ट्रेनिंग

हरियाणा सरकार की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवाओं को फायदा पहुंचाएगी. ट्रेनिंग के दौरान होम स्टे मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी, साफ-सफाई रखना, कस्टमर सर्विस और टूरिज्म से संबंधित स्किल सिखाई जाएगी. इसी के साथ हरियाणा के पर्यटन और स्थानीय संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा. 

चार जिलों में पहले से चल रही थी ट्रेनिंग

हरियाणा सरकार ने 'होम स्टे योजना' को गुरुग्राम, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में यह योजान लागू की थी. अब इसे पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है, जिससे हरियाणा के हर जिले के युवा इस स्कीम से जुड़ सकते हैं.