Haryana News: हरियाणा के कुरक्षेत्र में शुक्रवार (30 मई) को थानेसर नगर परिषद की बैठक में कांग्रेस विधायक अशोक कुमार अरोड़ा के साथ हुई मारपीट के बाद मंगलवार (3 जून) को उन्होंने स्पीकर के सामने इस्तीफे की पेशकश की. उन्होंने कहा कि अगर हमारे अधिकारी की रक्षा नहीं हो सकती तो फिर हमारा विधायक बने रहने का कोई फायदा नहीं है. 

कांग्रेस विधायक अशोक कुमार अरोड़ा ने कहा, "नगर निगम परिषद की बैठक में हाथापाई के बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफे की पेशकश की. उन्होंने कहा कि उन्हें अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा.

 

 

अरोड़ा ने इस बात पर जोर दिया कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लोगों के अधिकारों की रक्षा के बिना विधायकों को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

मीटिंग में हुई थी नोकझोंकबता दें कि शुक्रवार (30 मई) को थानेसर नगर परिषद की बैठक में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने बीजेपी पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा निंदी के बैठक में बैठने पर आपत्ति जताई. इसके बाद अशोक अरोड़ और नरेंद्र शर्मा के बीच नोकझोंक शुरू होगी.बीजेपी नेता नरेंद्र शर्मा ने कहा कि पहले भी पार्षद प्रतिनिधि बैठक में आते रहे हैं और ये कहते हुए उन्होंने बैठक में से बाहर जाने से इनकार कर दिया.

हाथापाई की आई नौबतदेखते ही देखते दोनो नेताओं के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. आवाज सुनकर गनमैन मीटिंग हॉल में आए और विधायक को छुड़वाया. इसके बाद अब मंगलवार (3 जून को) कांग्रेस विधायक स्पीकर के पास पहुंच और अपने इस्तीफे की पेशकश करते हुए कहा कि जब विधानसभा अध्यक्ष हमारे अधिकारों की रक्षा नहीं कर सकते तो फिर हमारे विधायक बने रहने का कोई फायदा नहीं है.