हरियाणा के गुरुग्राम में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सोहना की अनाज मंडी से तीन गाड़ियों के अंदर से करीब 1,300 किलो सिंथेटिक पनीर के सैम्पल लिए.
अनाज मंडी के अंदर खुली दो दुकानों पर पनीर सप्लाई करने वाली दुकानों से भी रसगुल्ला व घी के सैम्पल लिए गए. अगर हम पनीर सप्लाई करने वालों की माने तो पनीर को पलवल के खंड हथीन से सप्लाई करने के लिए सोहना में लाया जाता था और सोहना में अलग-अलग दुकानों पर सप्लाई किया जाता था.
उड़नदस्ता टीम ने सोहना मंडी में कार्रवाई की
दरअसल, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम को काफी समय से सोहना के अंदर नकली पनीर सप्लाई करने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर की मौजूदगी में सोहना की अनाज मंडी के अंदर बाबूराम की दुकान पर पनीर उतार रही गाड़ी को काबू करते हुए, वहां गाड़ी से पनीर का सैम्पल लिया.
वहीं दूसरी तरफ, दुकान के अंदर से दुकान पर बेचे जाने वाले रसगुल्ला व घी का भी सैम्पल लिया गया. इसके अलावा, जब सीएम फ्लाइंग की टीम दोबारा अनाज मंडी में पहुंची, तो पनीर से भरी हुई दो गाड़ियां श्री श्याम रसगुल्ला व पनीर भंडार पर पनीर उतार रही थीं.
रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही
जिसके बाद टीम ने इन दोनों गाड़ियों को काबू करते हुए, गाड़ियों के अंदर भरे पनीर का सैम्पल लिया. अगर हम फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर की माने, तो तीनों गाड़ियां पलवल के हथीन से पनीर सप्लाई करने के लिए सोहना में आई थीं.
फिलहाल, फूड सेफ्टी विभाग की टीम से पनीर, रसगुल्ला व घी के सैम्पल लिए गए हैं, जिनको जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
सिंथेटिक पनीर की कार्रवाई पर नजर
लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि गुरुग्राम जिले में काफी समय से सप्लाई किए जाने वाले इस सिंथेटिक पनीर पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम से आगामी कार्यवाही क्या अमल में लाई जाती है. यह तो आने वाला समय ही बताएगा.