हरियाणा कांग्रेस ने मंगलवार शाम बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए 32 जिलों में नए जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया. यह कदम पार्टी के 'संगठन पुनर्जीवन अभियान' के तहत उठाया गया है, ताकि लंबे समय से कमजोर पड़े जिलास्तरीय ढांचे को फिर से मजबूत किया जा सके.

11 साल बाद जिला स्तर पर बदलाव

हरियाणा में कांग्रेस पिछले 11 साल से जिला स्तर पर मजबूत संगठन के बिना काम कर रही थी. इस बार पार्टी ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए नियुक्तियां की हैं. जाट, ब्राह्मण, राजपूत, बनिया, पंजाबी और पिछड़े वर्ग के नेताओं को मौका देकर हर वर्ग तक पहुंच बनाने की कोशिश की गई है.

जून से शुरू हुई थी प्रक्रिया

जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया जून में शुरू हुई थी, जब राहुल गांधी ने हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं, एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस समिति के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की थी.

इसके बाद पर्यवेक्षकों ने जिलों का दौरा किया, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से राय ली और रिपोर्ट सौंपी. इन रिपोर्टों पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद आखिरकार मंगलवार शाम सूची जारी हुई.

के.सी. वेणुगोपाल ने किया ऐलान

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने हरियाणा के जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. पार्टी के मुताबिक, यह बदलाव संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए किया गया है.

हारने वाले उम्मीदवारों को भी मिला मौका

2024 विधानसभा चुनाव में हार झेल चुके पारविंदर पारी, अनिरुद्ध चौधरी और वर्धन यादव को भी जिला अध्यक्ष बनाकर जिम्मेदारी दी गई है. इससे संकेत मिलता है कि पार्टी अपने पुराने चेहरों पर भरोसा बनाए हुए है और उन्हें दोबारा मौके दे रही है.

एकमात्र महिला अध्यक्ष

संतोष बेनीवाल इस सूची में अकेली महिला हैं. उन्हें सिरसा जिला कांग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी का कहना है कि आगे महिला प्रतिनिधित्व और बढ़ाया जाएगा.

किसे मिली किस जिले की जिम्मेदारी?

1. अंबाला कैंट- परविंदर परी2. अंबाला सिटी- पवन अग्रवाल3. अंबाला ग्रामीण- दुष्यंत चौहान4. भिवानी ग्रामीण- अनिरुद्ध चौधरी5. भिवानी शहरी- प्रदीप गुलिया6. चरखी दादरी- सुशील धानक7. फरीदाबाद- बलजीत कौशिक8. फतेहाबाद- अरविंद शर्मा9. गुरुग्राम ग्रामीण- वर्धन यादव10. गुरुग्राम शहरी- पंकज डावर11. हिसार ग्रामीण- बृजलाल खोवल12. हिसार शहरी- बजरंग दास गर्ग13. झज्जर- संजय यादव14. जींद- ऋषि पाल15. कैथल- रामचंदर गुज्जर16. करनाल ग्रामीण- राजेश वैद17. करनाल शहरी- पराग गाबा18. कुरुक्षेत्र- मेवा सिंह19. महेंद्रगढ़- सत्यवीर यादव20. मेवात (नूंह)- शाहिदा खान21. पलवल- नेत्रपाल अधाना22. पंचकुला- संजय चौहान23. पानीपत ग्रामीण- रमेश मलिक24. रेवाड़ी ग्रामीण- सुभाष चंद चावड़ी25. रेवाड़ी शहरी- प्रवीण चौधरी26. रोहतक ग्रामीण- बलवान सिंह रंगा27. रोहतक शहरी- कुलदीप सिंह28. सिरसा- संतोष बेनीवाल29. सोनीपत ग्रामीण- संजीव कुमार दहिया30. सोनीपत शहरी- कमल दीवान31. यमुनानगर ग्रामीण- नरपाल सिंह32. यमुनानगर शहरी- देवेंद्र सिंह