हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार (20 जुलाई) को देवभूमि उत्तराखंड दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा की आड़ में आए शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

Continues below advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "यह एक श्रद्धा की यात्रा है. भगवान शिव की यात्रा, जिसे लोग श्रद्धा से कर रहे हैं. इस यात्रा में लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं." 

'शरारती तत्वों पर होगी कार्रवाई'उन्होंने आगे कहा, "लोग नीलकंठ और उससे भी आगे से मां गंगा के पवित्र जल को लेकर 500-500 किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव, शहर और क्षेत्र में जाते हैं. लेकिन अगर इसकी आड़ में अगर कोई शरारती तत्व यात्रा में विघ्न डालने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी."

Continues below advertisement

'आठवीं तक गीता को सिलेबस में लिया'हरियाणा में स्कूल की सिलेबस में गीता को शामिल करने को लेकर उन्होंने कहा, "हमने आठवीं कक्षा तक गीता को एक चैप्टर के रूप में सिलेबस में शामिल किया है. भगवान श्री कृष्ण के मुख से कुरुक्षेत्र की भूमि पर यह संदेश दिया गया है." 

सीएम सैनी ने कहा, "गीता एक पवित्र ग्रंथ है, जिससे दुनिया के महान अर्थशास्त्री प्रेरणा लेते हैं. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि गीता के पवित्र शब्दों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है."

ऑपरेशन कालनेमि पर क्या कहा?ढोंगी बाबाओं को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन कालनेमि' चलाए जाने पर सीएम ने कहा, "ऐसे तत्व जो समाज के अंदर अव्यवस्था पैदा करते हैं और समाज को तोड़ने का काम करते हैं, उनका समाज में स्थान नहीं होता है, उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. अगर हमारे यहां भी ऐसे कोई व्यक्ति दिखाई देते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होती है."

इससे पहले उन्होंने कहा, "पिछले दिनों उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें कई सारे निवेशक आए थे. कल ही भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड आए और यहां पर इन्वेस्टर्स समिट का उत्सव मनाया गया. यह लोगों को बहुत ही प्रेरित करने वाला विषय है. मैं उत्तराखंड सरकार को बधाई देता हूं."