हरियाणा के जुलाना से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी योगेश बैरागी ने एक जनसभा के दौरान बड़ा दावा किया. उन्होंने मंच से स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगली बार जुलाना विधानसभा सीट बीजेपी की होगी.
बैरागी ने स्वीकार किया कि पिछली बार थोड़ी कमी रह गई थी, लेकिन हार को नहीं बल्कि संघर्ष को स्वीकार किया गया. उनका यह बयान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में आया. साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं, जो खासतौर पर अपना जन्मदिन हरियाणा में मनाने आई थीं.
जनसभा में योगेश बैरागी ने क्या कह दिया?
योगेश बैरागी ने कहा, “जब आप तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे, तो सबसे पहली जीत जुलाना से ही होगी.” उन्होंने मंच से 'हर हर महादेव' के जयकारे लगवाकर जनता को जोश में लाया और बीजेपी की एकजुटता का संदेश दिया.
वर्तमान विधायक और जुलाना सीट की स्थिति
जुलाना सीट इस समय कांग्रेस पार्टी के पास है, जहां से ओलंपियन रह चुकीं विनेश फोगाट विधायक हैं. वे भारतीय कुश्ती की जानी-मानी खिलाड़ी रही हैं, लेकिन पिछले ओलंपिक में महज 100 ग्राम वजन अधिक होने की वजह से फाइनल से बाहर हो गईं.
इसके बाद उन्होंने कुश्ती को अलविदा कह दिया और राजनीति में कदम रखा. विनेश फोगाट की लोकप्रियता और जमीनी पकड़ को देखते हुए यह सीट कांग्रेस के लिए मजबूत मानी जाती है, लेकिन योगेश बैरागी ने उन्हें सीधे चुनौती दे दी है.
विनेश फोगाट को सीधी चुनौती?
योगेश बैरागी का यह बयान यह संकेत देता है कि बीजेपी अब जुलाना में जीत की रणनीति अपनाने वाली है. कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को दी गई सीधी चुनौती से यह स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.