Haryana News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर फेंके गए तरल पदार्थ पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मेरा सिर्फ यह कहना है कि जो लोगों से वादे किए गए हैं, जो बातें कही गई हैं, उनको पूरा करना चाहिए. इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए.
वहीं हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली में बीजेपी अरविंद केजरीवाल से इतनी डर गई है कि वो कायराना हमले करवाने लगी और इन्होंने दिल्ली की क़ानून व्यवस्था तार तार कर दी गोलियां चलायी जाती है, फिरौती मांगी जाती है परंतु बीजेपी हाथ पर हाथ धर कर बैठी हुई हैं.
‘पार्टी है या अपराधियों का गैंग?’हरियाणा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं से अरविंद केजरीवाल पर बार बार खुलेआम हमला करवा रही है.बीजेपी इतने गुंडे लाती कहां से है? पार्टी है या अपराधियों का गैंग? बीजेपी राज में देश की राजधानी का मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं?
इसके अलावा AAP हरियाणा के एक्स अकाउंट से पोस्ट कर लिखा गया कि बेशर्म बीजेपी ने फिर करवाया केजरीवाल पर हमला. दिल्ली की बिगड़ी कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने पर पदयात्रा के दौरान बीजेपी ने केजरीवाल पर हमला करवाया. अमित शाह की नाकामी फिर जग जाहिर हुई है, दिल्ली में कानून का राज़ नहीं भाजपाई गुंडो का राज है. अगर देश की राजधानी में एक पूर्व मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या होगा? BJP के राज में दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.
क्या है पूरा मामला? बता दें कि दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान एक अनजान शख्स ने हमला करने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षा गार्डों ने उसे पकड़ लिया. आरोपी शख्स केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश कर रहा था. हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर मामला दर्ज कर लिया है और उसके कृत्य के पीछे के कारणों की जांच करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: जेल विभाग के अधिकारियों को हिंदी और वित्तीय नियम जानने की जरूरत, परीक्षा में आधे से ज्यादा फेल