दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में 9 जुलाई की रात आई बारिश ने दो घरों के चिराग हमेशा के लिए बुझा दिए. दरअसल, इस बारिश में यहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि एक ऑटो ड्राइवर मेन हॉल में गिरने से अपनी जान गंवा बैठा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और संबंधित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, गुरुग्राम की फिरोज गांधी कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहने वाले यूपी के कन्नौज के 27 साल के शैलेंद्र ऑटो चलाकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते थे. 9 जुलाई को शैलेंद्र अपना ऑटो लेकर साउथ सिटी 2 की तरफ गए. इसी दौरान शीशपाल विहार के गेट नंबर 2 के सामने एक सीवर का मैनहोल खुला हुआ था. शैलेंद्र इसी दौरान अपना ऑटो साइड में खड़ा कर डिवाइडर पर खड़े हो गए और थोड़ा आगे पीछे हुए तभी सीवर के खुले मैनहोल में गिर गए. बताया जा रहा है कि इसमें डूबने से शैलेंद्र की मौत हो गई.
पत्नी ने 200 बार किया फोनशैलेंद्र की पत्नी सुमन लता के अनुसार उसने लगभग 8:20 पर शैलेंद्र से बात की थी तो उन्होंने ने कहा था मैं घर आ रहा हूं. लेकिन उसके बाद शैलेंद्र की पत्नी ने उन्हें करीब 200 बार फोन किया लेकिन उन्होंने ने फोन नहीं उठाया. शैलेंद्र की पत्नी इस दौरान काफी परेशान हो गई और उन्होंने अपनी पति के चचेरे भाई को इसकी जानकारी दी. लेकिन इन्हें क्या पता था कि अब शैलेंद्र कभी भी फोन नहीं उठाएगा क्योंकि उसकी मौत हो चुकी थी.
सीवर का ढक्कन लगाना भूल गए कर्मचारीजानकारी के मुताबिक साउथ सिटी रोड पर शीशपाल विहार के सामने सीवर की सफाई तो निगम कर्मचारियों ने कर दी लेकिन उसके ऊपर सीवर का ढक्कन लगाना भूल गए. जिसका खामियाजा एक बेकसूर ऑटो ड्राइवर को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. लेकिन प्रशासन को जैसे ही सीवर में किसी के डूब जाने की खबर मिली तो प्रशासन ने अपनी लापरवाही पर लीपा पोती करने के लिए वहां ढक्कन लगा दिए. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने सदर थाना में ममला दर्ज कर लिया है और लापरवाही करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है.
इकलौता कमाने वाला था शैलेंद्रगुरुग्राम पुलिस ने शैलेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसकी पत्नी को सौंप दिया. शैलेंद्र की पत्नी उसकी बेटी और चचेरा भाई शैलेंद्र के शव को लेकर उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिला के बिनौरा गांव चले गए हैं. बता दें शैलेंद्र अपने घर में इकलौता कमाने वाला था और वह अपने पूरे परिवार का पालन पोषण कर रहा था.