दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां बिल्डर द्वारा बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था इस दौरान बेसमेंट की दीवार गिर गई और मिट्टी ढह गई, जिसके कारण आसपास के मकान में कुछ हाल की दरारें आ गई जिसको देखते हुए प्रशासन ने वहां 10 बिल्डिंग को खाली कर दिया .

अधिकतर बिल्डिंग पिग्गी के तौर पर इस्तेमाल की जा रही थी, जिनमें.रहने वाले करीब 400 लोगों को सुरक्षा के लिहाज से बाहर सुरक्षित निकाला गया है. सिविल डिफेंस अधिकारी के अनुसार जब तक बिल्डर द्वारा दीवार को फिर से सही नहीं किया जाता तब तक सुरक्षा के मद्देनजर सभी को वापस बिल्डिंग में नहीं भेजा जा सकता.

करीब 70 फीट तक मकान में देखी गई दरार

सिविल डिफेंस अधिकारी मोहित शर्मा ने बताया कि उनको करीब 11:30 बजे सूचना मिली थी कि बादशाहपुर की नीलकंठ कॉलोनी के पीछे M3M बिल्डर द्वारा बेसमेंट खुदाई के साथ दीवार बनाई जा रही थी, जो मिट्टी खिसकने से दीवार गिर गई. यही नहीं इस दौरान नीलकंठ कॉलोनी के मकान में भी मिट्टी खिसकने के कारण दरार आ गई. करीब 70 फीट तक मकान में दरार देखी गई.

बिल्डिंगों को कराया गया है खाली

इसके बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर करीब 10 बिल्डिंगों को खाली कर दिया सुरक्षा के मद्देनजर इन बिल्डिंगों को खाली कराया गया है ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो जाए. फिलहाल जिला प्रशासन M3M बिल्डर द्वारा बनाए जा रहे बेसमेंट की खुदाई के काम को तेजी से करवाना चाहते हैं ताकि बिल्डिंगों से बाहर आए लोगों को दोबारा उनके आशियाने में भेजा जा सके.

नहीं हुई है जान माल की कोई हानि

आपको बता दें कि यह तो प्रशासन तक खबर पहुंच गई वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. M3M बिल्डर द्वारा प्रोजेक्ट बनाए जाने के दौरान यह घटना घटित हुई है, हालांकि इसमें किसी के जान माल की कोई हानि नहीं हुई है. लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर वहां की 10 बिल्डिंगों को पूर्ण रूप से खाली कर दिया गया है जैसे ही बिल्डर द्वारा फिर से वहां पर मिट्टी को सही कर कर दीवार नहीं बनाई जाती तब तक वहां रहने वाले लोगों को वापस ऑन बिल्डिंग में नहीं भेजा जाएगा. वहां के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मौके पर NDRF, गुरुग्राम पुलिस, SDRF, सिविल डिफेंस की टीम सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.