Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का हार और बीजेपी की जीत पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम चमक रहा है. उन्होंने कहा कि 'आप' और उसके नेताओं की हार के बाद झूठ, धोखाधड़ी और मुफ्तखोरी की राजनीति खत्म हो गई है. देश की राजनीति शुद्ध हो रही है. दिल्ली की समझदार जनता ने अच्छा फैसला किया कि देश में कांग्रेस जीरो है."

दूसरी तरफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास किया है, क्योंकि वह जो कहते हैं, वह करते हैं. लोग डबल इंजन वाली सरकारों को पसंद कर रहे हैं क्योंकि डबल इंजन वाली सरकारें लगातार विकास कर रही हैं. मैंने खुद देखा कि पिछले 10 सालों से अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के खिलाफ लोगों में कितना गुस्सा था. बदलाव की लहर साफ थी, अब दिल्ली में चौतरफा विकास होगा."

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, "दिल्ली के दिल में मोदी, दिल्ली की जनता ने झूठ, धोखे और भ्रष्टाचार के ‘शीशमहल’ को नेस्तनाबूत कर दिल्ली को आप-दा मुक्त करने का काम किया है. दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है, जो देशभर में जनता के साथ झूठे वादे करने वालों के लिए मिसाल बनेगा. यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग का आरंभ है."

बता दें कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी 48 और आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर जीत करती दिख रही है.