CM Nayab Singh Saini on Haryana Nagar Nikay Chunav Result: हरियाणा निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. बीजेपी की जीत के बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "आज आए स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में हरियाणा की जनता ने ट्रिपल इंजन वाली सरकार पर अपनी मुहर लगाई है. मैं हरियाणा की जनता का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं."
इतना ही नहीं, सीएम नायब सैनी ने कहा, "चुनाव आयोग और सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद देता हूं. हमारी स्थानीय निकाय सरकार और यह ट्रिपल इंजन वाली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत' के विजन को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी."
'2047 तक हो जाएगा विकसित भारत'- सीएम नायब सैनीन्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "सबसे बड़ी बधाई मैं हरियाणा प्रदेश के जन-दन को और बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं को देता हूं, जिनकी मेहनत और हरियाणा के आशीर्वाद से ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित राष्ट्र का सपना देखा है. उस विकसित राष्ट्र में हमारी स्थानीय निकाय की सरकार और ट्रिपल इंजन की सरकार मजबूत भूमिका निभाएगी. पीएम मोदी के सपनों का भारत 2047 तक बन जाएगा."
'तीन गुना गति से करेंगे काम'उन्होंने आगे कहा, "हरियाणा के 2 करोड़ 80 लाख लोगों को दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने सरकार के काम पर मुहर लगाई और सरकार की नीतियों को और बल दिया है. हमारी ट्रिपल इंजन सरकार की जिम्मेदारी है कि हम तीन गुना गति से आगे बढ़कर हरियाणा के काम पूरे करेंगे. मोदी के नेतृत्व में यह हरियाणा और भारत विकसित बनेगा."
यह भी पढ़ें: 'कुछ पार्टियों का तो हरियाणा से सफाया हो गया,' भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जिक्र कर क्या बोले अनिल विज?