Anil Vij on Haryana Nagar Nikay Chunav Result 2025: हरियाणा नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बहुमत से जीत मिली है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. ऐसे में बीजेपी नेता लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज ने भी कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार के चुना में विपक्षी पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. 

अनिल विज ने कहा, "हरियाणा के अधिकतर चुनावों में बीजेपी ने परचम फहराया है. इस परचम ने यह सिद्ध कर दिया कि हरियाणा से कुछ पार्टियों का सफाया हो गया है. कुछ पार्टियों की नकारात्मक राजनीति को जनता ने समझने के बाद नकार दिया है और ये दल पूरी तरह से खत्म हो गए हैं. इन विपक्षी पार्टियों में सभी हैं, चाहें वो भूपेंद्र सिंह हुड्डा हों या फिर कोई और, लोगों ने उन्हें नकार दिया है."

'अंबाला की जनता ने मुझे इनाम दिया'- अनिल विजअनिल विज का कहना है कि नरेंद्र मोदी की विकास की राजनीति पर लोगों ने एक बार फिर भरोसा जताया है और अपनी सहमति की मुहर लगाई है. मैं दिन रात एक कर के अंबाला का विकास कर रहा हूं. आज अंबाला की जनता ने मुझे इसका इनाम दे दिया. अंबाला छावनी नगर परिषद चुनाव में 32 में से 25 सीटें और भारी बहुमत से प्रधान की सीट जनता ने बीजेपी को दिलाई है. 

'षड्यंत्र के बावजूद सातवीं बार मिली जीत'- अनिल विजनायब सैनी सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, "पिछले विधानसभा चुनाव में कुछ किरदारों ने षड्यंत्र रचा था. इसके बावजूद सातवीं बार यहां से जिता कर अंबाला की जनता ने एक उदाहरण पेश किया है. नगर परिषद में बहुमत से बीजेपी जीती है और जैसा मैंने कहा था कि मैं और जीते हुए पार्षद मिलकर अंबाला छावनी को विकास की बुलंदियों पर पहुंचाएंगे."