Sonipat Mayor Election Result 2025: सोनीपत नगर निगम मेयर उपचुनाव में मतगणना पूरी हो गई है. इस चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़े अंतर से मात दे दी है. बीजेपी उम्मीदवार राजीव जैन ने कांग्रेस के उम्मीदवार कमल दीवान को करीब 34 हजार 766 वोटो से हराया है.
सोनीपत में बीजेपी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वहीं इस बड़ी जीत को लेकर बीजेपी के उम्मीदवार राजीव जैन का बयान भी सामने आया है. उन्होंने सोनीपत की जनता का आभार व्यक्त किया है. साथ ही अपनी जीत को जनता की जीत बताया है.
राजीव जैन ने कहा कि अब सोनीपत में ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी. सोनीपत के विकास कार्यों के लिए हम काम करेंगे.
अंबाला में भी बीजेपी की जीतवहीं अंबाला शहर में मेयर पद के लिए हुए उपचुनाव में भी बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल की है. बीजेपी उम्मीदवार शैलजा सचदेवा 20487 वोटों से जीत हासिल की और कांग्रेस उम्मीदवार अमीषा चावला को मुकाबले में हराया है. अंबाला शहर में बीजेपी की 2019 के बाद किसी बड़े चुनाव में यह पहली जीत है. जिससे पार्टी खासी गदगद है.
इस मौके पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल ने कहा मुख्यमंत्री नायब सैनी को आज एक साल हुआ है मुख्यमंत्री बने आज जीत का सिक्सर बीजेपी ने लगा दिया है. गोयल ने कहा कि अब ट्रिपल इंजन सरकार में विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा.
इसके अलावा फरीदाबाद मेयर पद के लिए चुनाव में भी बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. यहां बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण जोशी ने कांग्रेस की लता रानी को 3,16,852 के भारी अंतर से हराया है.
ये भी पढ़ें
Ambala Mayor By-election Result: अंबाला मेयर उपचुनाव में BJP की बल्ले-बल्ले, जानें कांग्रेस का हाल