Manmohan Singh Death News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर कराए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार की आलोचना कर रही है. इस बीच हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने इस मसले को लेकर कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर राजनीति कर रही है.

अंबाला में मीडिया से बातचीत में हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, "राहुल गांधी, उनकी पार्टी या उनकी सहयोगी पार्टियों को शर्म भी नहीं आती कि वे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आते.'' 

अनिल विज का कांग्रेस पर तंज

उन्होंने आगे कहा, ''अभी उनके (मनमोहन सिंह) स्मारक के लिए जगह तय नहीं की गई थी हालांकि सरकार कह चुकी है कि जगह ढ़ूंढ़ी जा रही है. उनका अंतिम संस्कार कहीं तो किया जाना था. इसलिए निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसी बहाने कई महानुभावों के कदम भी निगम बोध घाट तक चले गए जो वहां कभी नहीं जाते."

कांग्रेस का क्या है आरोप?

कांग्रेस ने शनिवार (28 दिसंबर) को आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर करवाकर केंद्र सरकार ने 'भारत माता के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री' का सरासर अपमान किया. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ये भी कहा कि सरकार को देश के महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था.

निगमबोध घाट पर 28 दिसंबर को हुआ अंतिम संस्कार

भारत में आर्थिक सुधारों के जनक माने जाने वाले पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) को निधन हो गया था. वह 92 साल के थे. उनका अंतिम संस्कार शनिवार (28 दिसंबर) को पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली स्थित निगमबोध घाट पर किया गया.

ये भी पढ़ें:

चरखी दादरी: खाप व किसान संगठनों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, किसान नेता ने आंदोलन की दी चेतावनी