Haryana News: फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में कई खापों के पदाधिकारियों व किसान संगठनों ने शनिवार (28 दिसंबर) को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की सुध नहीं लेने पर रोष प्रकट किया और जल्द उनकी सुध लेकर अनशन खत्म नहीं करवाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

बता दे कि कई खापों पदाधिकारी व किसान संगठनों के सदस्यों ने फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में राष्ट्रपति के नाम डीसी को ज्ञापन देने चरखी दादरी लघु सचिवालय पहुंचे. लेकिन अवकाश होने के चलते एसडीएम नवीन कुमार के निवास पर पहुंचकर उनको ज्ञापन सौंपा.

यह किया गया है मांगज्ञापन के माध्यम से जगजीत सिंह डल्लेवाल से बातचीत कर उनका आमरण अनशन खत्म करवाकर जीवन बचाने की अपील की. वहीं जेल में बंद किसानों की रिहाई, किसानों को दिल्ली कूच करने देना, राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति को वापस लेना और सभी किसान संगठनों से बातचीत कर उनकी लंबित मांगें पूरी करना आदि मांग की गई.

आगामी रणनीति करेंगे तैयारफोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखना चाहते हैं, लेकिन सरकार उनका दमन कर रही है और दिल्ली कूच नहीं करने दे रही. रविवार (29 दिसंबर) को हिसार जिले में आयोजित महापंचायत में किसान आंदोलन को लेकर देशभर की खाप-पंचायतें एकत्रित होकर विचार विमर्श कर आगामी रणनीति तैयार करेंगे. वहां से उन्हें जो भी आदेश मिलेगा उसी के अनुरूप किसान आंदोलन का आगामी रूख रहेगा.

ये भी पढ़ें: अब सेना और CRPF के शहीदों के परिवारों को 50 लाख की जगह 1 करोड़ मिलेगी अनुग्रह राशि, CM सैनी का ऐलान