Ambala-Chandigarh Metro News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने शुक्रवार (14 मार्च) को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से अंबाला और चंडीगढ़ के बीच मेट्रो सेवा शुरू करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि पीक आवर्स में यात्रियों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. अगर मेट्रो ट्रेन शुरू की जाती है, तो हजारों लोगों का समय बचेगा और उनका सफर आसान होगा.
अंबाला कैंटोनमेंट एयरपोर्ट के लिए खट्टर की सराहनाअंबाला में पार्टी कार्यालय में खट्टर का स्वागत करने के बाद, राज्य के परिवहन मंत्री विज ने पूर्व मुख्यमंत्री की अंबाला कैंटोनमेंट डोमेस्टिक एयरपोर्ट की स्थापना में सहायता के लिए प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट के बनने से क्षेत्र में यातायात और व्यापार को बढ़ावा मिला है.
इससे पहले, खट्टर ने विज और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई. उन्होंने एक तस्वीर के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर हिंदी में पोस्ट किया, "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे," जिससे उनके और विज के बीच मजबूत राजनीतिक संबंधों का संकेत मिला.
नगर निगम चुनावों में बीजेपी की जीत पर खुशीकरनाल से बीजेपी सांसद खट्टर ने हाल ही में हरियाणा में हुए नगर निकाय चुनावों में पार्टी की शानदार जीत की सराहना की. उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से जनहित में कार्य करने का आग्रह किया. खट्टर ने कहा कि 2014 से बीजेपी लगातार लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनावों में जीत दर्ज कर रही है, जिससे जनता का पार्टी में अटूट विश्वास दिखाई देता है.
बीजेपी ने हाल ही में राज्य में 10 में से 9 नगर निगमों के मेयर चुनावों में जीत दर्ज की है. खट्टर ने इसे पार्टी की नीतियों और जनता के समर्थन का परिणाम बताया और कहा कि पार्टी भविष्य में भी इसी तरह जनसेवा के कार्य करती रहेगी.
ये भी पढ़ें - Holi 2025:: होली पर दिखा मनोहर लाल खट्टर और अनिल विज की दोस्ती का 'रंग', कहा- 'सब जानते हैं कि...'