Holi 2025: हरियाणा में शुक्रवार (14 मार्च) को होली का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. सभी लोग एक दूसरे पर रंग लगाकर खुशियां मना रहे हैं. इस बीच अंबाला में पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मंत्री अनिल विज से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अनिल विज को होली की बधाई दी.
मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात के बाद अनिल विज ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "मैं भी दोस्तों का दोस्त हूं और सब जानते हैं कि मैं दोस्ती ता उम्र निभाता हूं." इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने भी इस मुलाकात को लेकर एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे. होली के पावन अवसर पर साथी अनिल विज से अंबाला में आत्मीय भेंट कर नगर निकाय चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की."
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी होली की बधाईउधर, हरियाणा के राज्यपाल दत्तात्रेय ने लोगों से रंगों के त्योहार को प्रेम, स्नेह, उत्साह और उमंग के साथ मनाने का आग्रह किया. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह प्रेम, भाईचारे और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है. इससे पहले होली की पूर्व संध्या पर गुरुवार (13 मार्च) शाम हरियाणा राजभवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. रंग-बिरंगे गुब्बारों से खेली गई होलीबता दें कि हरियाणा में धूमधाम से होली मनाई जा रही है. यहां लोगों ने एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर लोगों ने मित्रों और रिश्तेदारों को मिठाइयां बांटी और बच्चों ने पानी से भरे रंग-बिरंगे गुब्बारों से होली खेली. पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं.
ये भी पढ़ें
सीएम नायब सिंह सैनी ने शायराना अंदाज में कांग्रेस पर कसा तंज, 'परिंदे की हालत ये क्या हो गई, तलब...'