Gujarat Elections Result: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने एतिहासिक जीत दर्ज की है. बीजेपी को गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में 52.5 प्रतिशत मत के साथ 156 सीटें मिलीं. गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत का क्रेडिट गुजरात के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता विजय रुपाणी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया है. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में विजय रुपाणी ने कहा कि जीत का इकलौता क्रेडिट प्रधानमंत्री मोदी को जाता है. उन्होंने आगे कहा कि लोगों ने ये मानकर वोट दिया कि वोट नरेंद्र मोदी को जा रहा है.


क्या अन्य पार्टी के विधायकों को बीजेपी में मिल सकती है जगह?


क्या अन्य पार्टियों के जीते हुए विधायकों को बीजेपी में जगह मिल सकती है? इस सवाल पर विजय रुपाणी ने कहा कि क्यों नहीं. अच्छे आदमी को यहां जगह मिलनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी नेशनल पार्टी वाटर टाइट कंपार्टमेंट नहीं हो सकती. मेरे वक्त में 17 सिटिंग एमएलए कांग्रेस छोड़कर हमारे साथ आए थे. उन्होंने कहा कि पार्टी में लोग आते रहते हैं, आना ही चाहिए.  हमने अच्छे लोगों को सहर्ष आमंत्रित किया है, उनका स्वागत किया है.


विजय रुपाणी ने कहा कि किसी के लिए दरवाजा बंद नहीं हो सकता, जो अच्छे लोग हैं उनका स्वागत. उनके लिए दरवाजे खुले हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि हमारी पार्टी ओपन पार्टी है, बहती हुई गंगा जैसे पार्टी है.


बता दें कि इस बार के गुजरात चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है. इससे पहले किसी भी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में इतनी सीटें नहीं जीतीं. 1995 से अब तक बीजेपी ने किसी भी चुनाव में हार का मुंह नहीं देखा है. वहीं नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले 13 साल तक गुजरात  के मुख्यमंत्री रहे थे.


यह भी पढ़ें:


Gujarat Results: गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत सिंह पटेल बोले- 'ये PM मोदी की आंधी थी'