Gujarat Election Results 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में बीजेपी (BJP) ने बड़ी जीत हासिल की है. 182 सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग हुईं, जिसके नतीजे 8 दिसंबर यानी गुरुवार को घोषित किए गए. 182 सीटों में से बीजेपी को 156 सीटों पर जीत मिलीं, जबकि कांग्रेस (Congress) सिर्फ 17, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 5 और अन्य 3 सीटों पर ही कामयाबी हासिल करने में सफल रहीं. इसके अलावा समाजवादी पार्टी (SP) ने भी एक सीट पर जीत दर्ज की.


इस बीच गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद दो प्रत्याशियों की खूब चर्चा हो रही है. इन दोनों प्रत्याशियों की चर्चा इसलिए हो रही है, क्योंकि लगातार 8वीं बार उन्होंने जीत हासिल की हैं. साल 1990 से शुरू हुआ इन दोनों प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला 2022 में भी जारी रहा. ये दो प्रत्याशी बीजेपी विधायक योगेश पटेल और पबुभा माणेक हैं. योगेश पटेल और पबुभा माणेक ने आठवीं बार चुनाव जीतकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.


योगेश पटेल का है अपने क्षेत्र में काफी दबदबा
योगेश पटेल 1990 से लगातार चुनाव जीतकर विधायक बन रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने रावपुरा विधानसभा सीट से किस्मत आजमाई थी. योगेश पटेल के लिए बीजेपी ने अपनी 75 साल की उम्र का जो दायरा था, इस गुजरात विधानसभा चुनाव में उसे भी दरकिनार कर दिया. फिलहाल योगेश पटेल की उम्र 76 साल है. योगेश पटेल का अपना विधानसभा क्षेत्र में काफी दबदबा है. वड़ोदरा की मांजलपुर सीट से इस बार भी योगेश पटेल विधायक बने हैं. उन्होंने 1.00.754 वोटों से जीत दर्ज की हैं. 



कांग्रेस से भी विधायक रह चुके हैं पबुभा माणेक 
वहीं बीजेपी के पबुभा माणेक भी लगातार 8वीं बार विधायक चुने गए हैं. पबुभा माणेक 1990 से ही गुजरात में बीजेपी के विधायक रहे हैं. वह 1990 से लेकर अब तक 8 विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और हर बार बड़े अंतर के साथ चुनाव जीतते रहे हैं. पबुभा माणेक तीन बार इंडिपेंडेंट, एक बार कांग्रेस से और 4 बार बीजेपी से चुनाव लड़े, लेकिन कभी नहीं हारे. द्वारका विधानसभा सीट से इस बार भी विधायक बने पबुभा माणेक 66 साल के हैं.


ये भी पढ़ें- Gujarat Election 2022: गुजरात में कांग्रेस का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन, रघु शर्मा ने ली जिम्मेदारी