Gujarat Elections Result: गुजरात विधानसभा चुनाव में  बीजेपी (BJP) को मिली प्रचंड जीत को गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत सिंह पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की 'आंधी' बताया है. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हिम्मत सिंह पटेल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि गुजरात में जो हुआ वह नरेंद्र मोदी की 'आंधी' का परिणाम है. हिम्मत सिंह बापूनगर सीट से इस बार मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


गुजरात का पूरा चुनाव पीएम मोदी लड़े- हिम्मत सिंह पटेल


हिम्मत सिंह पटेल ने कहा, "मोदी जी ने व्यक्तिगत रूप से इलेक्शन की कमान संभाल रखी थी, मोदी साहब हर जिले और ब्लॉक तक गए, इसी का नतीजा था कि बीजेपी को इतनी ज्यादा सफलता प्राप्त हुई. गुजरात का पूरा इलेक्शन प्रधानमंत्री मोदी लड़े. बीजेपी ने पिछले एक साल से गुजरात के चुनाव को प्रतिष्ठा का चुनाव बना रखा था."


बीजेपी ने जीती 156 सीटें


गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी ने इस बार प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है. गुजरात के इतिहास में इससे बड़ी जीत अब तक किसी भी पार्टी को नसीब नहीं हुई. गुरुवार को आए गुजरात विधानसभा के चुनाव परिणामों में बीजेपी को 156 सीटें मिलीं जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. वहीं आम आदमी पार्टी को महज 5 सीटें मिलीं.


भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा


बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ राज्य में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस्तीफा दे दिया. विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत के बाद उन्होंने इस्तीफा सौंपा. भूपेंद्र पटेल ने बीजेपी की गुजरात इकाई के प्रमुख सी.आर. पाटिल और पार्टी के मुख्य सचेतक पंकज देसाई के साथ गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा.


12 दिसंबर को होगा शपथग्रहण


यह केवल औपचारिकता है, क्योंकि पार्टी चुनाव से पहले ही पटेल के राज्य का नया मुख्यमंत्री होने की घोषणा कर चुकी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने पटेल के एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनने की गुरुवार को पुष्टि करते हुए कहा था कि वह 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण करेंगे.


यह भी पढ़ें:


Gujarat Election Result 2022: गुजरात में BJP की जीत के बाद कैसी होगी 2024 की लड़ाई? जानें एक्सपर्ट की राय