Veer Narmad South Gujarat University: सूरत के वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऐसी हरकत की है जिसे सुनकर और पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे. यहां बीकॉम-बीए परीक्षा में छह छात्रों को एक भी नंबर नहीं दिए गए हैं और उसपर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. ऐसा क्यों हुआ हम आपको बताते हैं. इस यूनिवर्सिटी में सबसे पहले तो इन छात्रों ने सवाल के जवाब में अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया. ये छात्र यहीं नहीं रुके इन छात्रों में से एक ने सवाल के जवाब में नॉर्थ के कामसूत्र की कहानी तक लिख दी. दूसरे छात्र भी कहां पीछे रहने वाले थे उसने छात्र-छात्रा की प्रेम कहानी तक लिख डाली.


छात्रों ने पार की सारी हदें
अन्य बचे चार छात्रों ने तो सारी हदें पार कर दी. उन्होंने प्रिंसिपल, प्रोफेसर और मैडम के नाम के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. ये बातें जब सामने आई तो यूनिवर्सिटी प्रशासन भी चौंक गया. ऐसे सभी छह छात्रों पर यूनिवर्सिटी ने सुनवाई का ऐलान किया है. जैसे ही ये बात सामने आई तो छात्रों को भी अपनी गलती का अहसास हुआ. छात्रों ने अपनी गलती मानते हुए लिखित में माफी मांगी है.


छात्रों पर लगा जुर्माना
यूनिवर्सिटी में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसी हरकत करने वाले सभी छात्रों पर 500 रुपए जुर्माना लगाया गया है. सभी छात्रों को परीक्षा में एक भी नंबर नहीं दिए गए हैं.


यूनिवर्सिटी ने जारी किया सर्कुलर
इन छह छात्रों को लेकर यूनिवर्सिटी ने एक सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में कहा गया है कि उत्तर पुस्तिका में अभद्र भाषा लिखने से पता चलता है कि छात्र का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. इसलिए अब अगर कोई छात्र अभद्र भाषा लिखता है तो उस पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और मनोचिकित्सक से मानसिक फिटनेस प्रमाण पत्र लेकर प्रिंसिपल को देने को कहा जाएगा. तभी वह अगला परीक्षा फॉर्म भर सकेगा.


ये भी पढ़ें: Surat Blast: गुजरात के सूरत में एथर कंपनी में ब्लास्ट के बाद सात मजदूरों की दर्दनाक मौत, 24 का इलाज जारी