Ather Industries Fire: गुजरात के सूरत में एथर कंपनी में ब्लास्ट का मामला. कल ब्लास्ट के बाद सात मजदूर लापता थे. सभी सात मजदूर की मौत ही गई है. कल ब्लास्ट में झुलसे 24 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 लोगों का इलाज चल रहा है. गुजरात के सूरत शहर में बुधवार को एक रसायन फैक्टरी के टैंक में विस्फोट के बाद आग लग गई जिससे 24 श्रमिक घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


कई श्रमिक हुए घायल
सूरत के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारेख ने कहा कि साचिन जीआईडीसी (गुजरात औद्योगिक विकास निगम) औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रसायन फैक्टरी में देर रात करीब दो बजे एक बड़े टैंक में रखे ज्वलनशील रसायन के रिसाव के कारण विस्फोट हो गया, जिसके बाद फैक्टरी में आग लग गई. अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘फैक्टरी की तीन मंजिला इमारत में विस्फोट के कारण आग लग गई और पूरी इकाई जलकर नष्ट हो गई.’’ पारेख ने बताया, ‘‘कम से कम 24 श्रमिक घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज हो रहा है.’’


आग पर पाया गया काबू
अधिकारियों ने कहा कि कुछ घायल श्रमिकों को सरकारी अस्पताल में और अन्य को सूरत के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर दमकल की कम से कम 15 गाड़ियां भेजी गईं और आग बुझाने का काम नौ घंटे तक जारी रहा. साचिन जीआईडीसी दमकल केंद्र से एक अधिकारी ने कहा कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे आग पर काबू पा लिया गया.


बता दें, आग की सूचना मिलने के बाद सचिन, उधना और मजूरा से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं. मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक के अनुसार, विस्फोट एक रासायनिक भंडारण टैंक में हुआ जिसमें ज्वलनशील रासायनिक सामग्री टेट्राहाइड्रोफ्यूरान था और आग इकाई के विभिन्न क्षेत्रों में फैल गई.


ये भी पढ़ें: Surat Fire: सूरत में रसायन फैक्टरी में विस्फोट के बाद लगी आग, 24 श्रमिक घायल, पूरी इकाई जलकर नष्ट