Vadodara Accident News: गुजरात का वड़ोदरा शहर एक भीषण सड़क हादसे से उस वक्त थर्रा उठा, जब वडोदरा के अतलादर पड़रा रोड पर एक कार की ऑटो से टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों को गंभीर चोटें आईं थी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो बच्चों ने भी दम तोड़ दिया. इसके बाद सभी शवों को वडोदरा शहर के एसएसजी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. 



दुर्घटना में इनकी हुई मौत


वड़ोदरा से नायक परिवार सोखड़ा में शादी में शामिल होने गया था. वहां से लौटते समय हादसा हो गया, जिसमें परिवार के सभी लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 28 वर्षीय अरविंद पूनम नायक, 25 वर्षीय काजल अरविंद नायक, 12 वर्षीय शिवानी अल्पेश नायक 5 वर्षीय गणेश अरविंद नायक और 10 वर्षीय दृष्टि अरविंद नायक शामिल है. 


एक गंभीर रूप से हैं घायल


इस मामले की जानकारी देते हुए वड़ोदरा के सहायक पुलिस आयुक्त प्रणव कटारिया ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की रात एक एर्टिगा कार एक ऑटो-रिक्शा में जा घुसी, जिसमें छह यात्री यात्रा कर रहे थे. इन में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्रियों की अस्पताल में मौत हो गई और छठा यात्री 8 वर्षीय आर्यन का इलाज अस्पताल में चल रहा है.


ड्राइवर गिरफ्तार


अधिकारी ने कहा कि कार चालक जयहिंद यादव को हिरासत में लिया गया है और उसकी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Gujarat Budget 2023: गुजरात में उज्ज्वला योजना के तहत हर साल मुफ्त मिलेगा दो-दो गैस सिलेंडर, बजट में हुआ एलान