Gujrat News: गुजरात के सूरत में एक दर्दनाक हादसा हो गया. सूरत के पलसाना इलाके में सैप्टिक टैंक में दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई. घटना मंगलवार शाम की है पलसाना इलाके में कपड़ों की रंगाई के एक कारखाने में सैप्टिक टैंक में सफाई करने उतरे 2 मजदूर बेहोश हो गए. इन मजदूरों को बचाने की कोशिश कर रहे अन्य दो मजदूर भी बेहोश हो गए. इसके बाद जब चारों मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्‍टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


बिहार के बताए जा रहे चारों मृतक मजदूर
सैप्टिक टैंक में दम घुटने से जिन चार मजदूरों की मौत हुई है वो बिहार के बताए जा रहे है. हालांकि अभी तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरत जिले के पलसाना-कडोदरा मार्ग कपड़ों की रंगाई का एक कारखाना है. इस कारखाने में दो मजदूर सैप्टिक टैंक में सफाई करने के लिए घुसे थे.


इस दौरान अचानक उनका दम घुटने लगा और देखते ही देखते वो बेहोश हो गए. उनके दो साथी भी उनको बचाने के लिए सैप्टिक टैंक में घुस गए. लेकिन जैसे ही वो सैप्टिक टैंक में घुसे उनकी भी हालत बिगड़ने लगी और वो बेहोश होकर वहीं गिर गए. आनन-फानन में चारों मजदूरों को सैप्टिक टैंक से बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


हरियाणा में भी ‘सेप्टिक टैंक’ बना था मौत का कुंआ
हरियाणा के झज्जर के बहादुरगढ़ से भी इसी साल अप्रैल माह में एक ऐसा ही हादसा सामने आया था. जहां सैप्टिक टैंक में पाइप लाइन बिछाने गए मजदूर जहरीली गैस का शिकार हो गए थे. जिससे उनकी मौत हो गई थी. बहादुरगढ़ के जाखोदा गांव का ये पूरा मामला था. जहां राजमिस्त्री महेन्द्र सैप्टिक टैंक में पाइप डालने के उतरा था.


वो जब बेहोश होकर नीचे गिर गया था. अन्य लोग सैप्टिक टैंक में उसे बचाने के लिए उतरे तो वो भी वहीं बेहोश हो गए. जिसके बाद चारों को जब बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्‍टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


यह भी पढ़ें: Ahmedabad Murder: अहमदाबाद में पटाखे जलाने को लेकर बाप-बेटे की हत्या, घायल भतीजे का इलाज जारी