Gujarat Lok Sabha Elections 2024 Results: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले गुजरात की सूरत लोकसभा सीट चर्चा में बनी हुई है. पहले यहां बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत हो गई, फिर यहां से कांग्रेस उम्मीदवार रहे नीलेश कुंभानी पार्टी के संपर्क में नहीं हैं. खबरें हैं कि नीलेश जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नीलेश कुंभानी ने बीजेपी को जानबूझकर जीत दिलवाई है.


कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सावलिया ने बताया कि 21 अप्रैल की दोपहर तक नीलेश कुंभानी मेरे संपर्क में थे. उसके बाद, उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया और तब से वह हमारे संपर्क में नहीं हैं. आज जब हमारे नेता उनके घर गये तो पता चला कि वह ताला लगाकर अपने पूरे परिवार के साथ किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं. 


वहीं कांग्रेस नेता असलम साइकिल वाला ने कहा, नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज होने के बाद उन्होंने मीडिया का भी सामना नहीं किया. इससे साबित होता है कि वह अपने ही नामांकन को अमान्य करने (भाजपा की मदद करने) की योजना का हिस्सा थे. अगर वह पीड़ित होते तो उन्होंने मीडिया से बात की होती. इसके बजाय, वह रविवार को कलेक्टर कार्यालय के पीछे से चले गए. उसके बाद से वह किसी भी कांग्रेस नेता के संपर्क में नहीं हैं.  साइकिल वाला ने आगे कहा, ऐसी अफवाहें हैं कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे. 


कुंभानी ने सूरत नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद रह चुके हैं. उन्होंने सूरत की कामरेज सीट से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा, हालांकि इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब उनकी बीजेपी में जाने की खबरें हैं.


ये भी पढ़ें


सूरत में जिस कांग्रेस उम्मीदवार का खारिज हुआ नामांकन अब BJP में होंगे शामिल? मामले में दिलचस्प मोड़