Surat Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव रिजल्ट से पहले ही बीजेपी को अपने गढ़ गुजरात में सोमवार (22 अप्रैल) को बड़ी जीत मिली. सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल ने निर्विरोध जीत हासिल की है. इस जीत के बाद मुकेश दलाल ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि सूरत में कांग्रेस के पार्षद जीरो, एमएलए जीरो और अब तो उम्मीदवार भी जीरो हो गए हैं.


मुकेश दलाल ने कहा, ''आज मुझे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है. गुजरात और देश में पहला कमल खिला है और मैं ये कमल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरण कमलों में अर्पित करता हूं. साथ ही पीएम मोदी, अमित शाह, प्रदेश प्रमुख सीआर पाटिल और सीएम भूपेंद्र पटेल का आभारी हूं कि इन्होंने मुझपर विश्वास किया. आज का परिणाम ये इशारा कर रहा है कि पूरे देश में 400 पार के लक्ष्य में पहला कदम है. बीजेपी-एनडीए निश्चित तौर पर ये लक्ष्य हासिल करेगा.''






उन्होंने कहा, ''कांग्रेस का फॉर्म रिजेक्ट हो गया था. बाकी उम्मीदवार ने नरेंद्र मोदी का साथ देकर अपना फॉर्म वापस कर लिया. बीजेपी कांग्रेस मुक्त देश बनाना चाहती है. इसकी शुरुआत सूरत ने बहुत पहले शुरू कर दी थी. पार्षद जीरो, एमएलए जीरो और अब तो उम्मीदवार भी जीरो. देश को संभालने की जो बात करती है वो अपना संगठन नहीं संभाल पा रही है.''


कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द


इससे पहले सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया गया था. इसके अलावा BSP उम्मीदवार प्यारेलाला भारती समेत अन्य उम्मीदवारों ने भी अपनी उम्मीदवारी वापस ली. ऐसे में मुकेश दलाल निर्विरोध चुने गए हैं. कांग्रेस ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.


'किंगमेकर नहीं, बल्कि किंग...', बालासाहेब ठाकरे का जिक्र कर CM एकनाथ शिंदे ने उद्धव पर बोला हमला