Sukhdev Singh Gogamedi Wife Detained: गुजरात के राजकोट में आयोजित क्षत्रिय महासम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. क्षत्रिय महासम्मेलन में गुजरात के कई जिलों से लोग पहुंचे हैं. इस सम्मेलन में क्षत्रिय समाज के युवा और महिलाएं समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. लोग राजकोट सीट से बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच क्षत्रिय महासम्मेलन में शामिल होने से पहले सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.


जानकारी के मुताबिक इस सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे राजस्थान से गुजरात में प्रवेश करने वाले क्षत्रिय समाज के नेताओं को हिरासत में लिया गया है. शीलादेवी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को नजरबंद कर दिया गया है. उन्हें जयपुर से राजकोट जाते समय रतनपुर के पास हिरासत में लिया गया है. 


सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया


बता दें कि शीलादेवी दिवंगत सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी हैं. करणी सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी को राजकोट में कार्यक्रम पूरा होने तक नजरबंद रखा जाएगा. सीमावर्ती क्षेत्र में अरावली पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है. क्षत्रिय समाज के नेताओं को निजी तौर पर हिरासत में लिया जा रहा है.


2017 में गोगामेड़ी ने एक अलग संगठन बनाया


गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले के बाद राजस्थान में हुए विरोध प्रदर्शन के कारण चर्चा में रहे. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. करणी सेना का गठन 2006 में हुआ था. लोकेंद्र सिंह कालवी ने एक अलग संगठन राजपूत करणी सेना का गठन किया था. साल 2012 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को राजपूत करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन बाद में कालवी और गोगामेड़ी के बीच विवाद हो गया. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2017 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम से एक अलग संगठन बनाया था.


राजकोट के रतनपार में क्षत्रिय सम्मेलन


राजकोट के रतनपर गांव में आज क्षत्रिय समाज का महासम्मेलन आयोजित किया गया है. इसलिए राजकोट-मोरबी रोड पर रतनपर में क्षत्रिय अस्मिता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन में सौराष्ट्र के अलग-अलग ग्रामीण और शहरी इलाकों से युवा पहुंचे हैं. सम्मेलन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. क्षत्रिय समाज के अस्मिता सम्मेलन में जबरदस्त इंतजाम देखने को मिल रहे हैं. क्षत्रिय समाज की एक ही मांग है कि परषोत्तम रूपाला की उम्मीदवारी रद्द की जाए. 


राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रुपाला ने क्षत्रिय समाज के खिलाफ टिप्पणी की थी. परषोत्तम रुपाला की टिप्पणी के बाद से क्षत्रिय समाज के लोगों के बीच नाराजगी बढ़ी हुई और लगातार उनकी उम्म्मीदवारी को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.