Gujarat BJP Star Campaigners List: बीजेपी ने गुजरात लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) और विधानसभा की कुछ सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए अपने स्टार कैम्पेनर की लिस्ट जारी की है. पीएम मोदी (PM Modi) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 40 स्टार कैम्पेनर गुजरात में लोकसभा चुनाव का प्रचार करते नजर आएंगे. स्टार प्रचारकों की सूची में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है.

स्टार कैम्पेनर की सूची में केंद्रीय मंत्रियों के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के भी नाम हैं. इसके अलावा पूर्व सीएम और गुजरात के स्थानीय नेताओं और मंत्रियों को प्रचारक बनाया गया है. आइए जानते हैं बीजेपी की सूची में किन-किन के नाम हैं...

1. पीएम नरेंद्र मोदी2. जगत प्रकाश नड्डा3. अमित शाह4. राजनाथ सिंह5. नितिन गडकरी6. स्मृति ईरानी7.एस जयशंकर8.अर्जुन मुंडा9. डॉ. भारती पवार10. सीएम योगी आदित्यनाथ11. सीएम भजन लाल शर्मा12.देवेंद्र फडणवीस13 सीएम मोहन यादव14. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा15. के. अन्नामलाई16.मनोज तिवारी17. सीएम  विष्णु देव साय18. सीएम भूपेंद्र पटेल19. सी आर पाटिल20. रत्नाकर21. विजय रूपाणी22. पुरुषोत्तम रूपाला23. मनसुख मंडाविया24. नितिन पटेल25. गोर्धनभाई जदाफिया26 भारत बोघारा27. रजनी पटेल28. रघु हम्बल29 रुषिकेश पटेल30.कुंवर बवालिया31. भानूबेन बबारिया32. हर्ष सांघवी33. आई के जडेजा34. प्रशांत कोराट35. गौतम गेडिया36. दीपिका सरादवा37. रमिलाबेन बारा38. रामभाई मोकारिया39. अल्पेश ठाकुर40 परिंदु भगत

गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं. बीजेपी ने 14 निवर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए हैं तो वहीं 12 सांसदों को दोबारा टिकट दिया गया है. गुजरात में केवल चार महिलाओं को ही बीजेपी ने टिकट दिया है. उधर, कांग्रेस और आप के बीच गुजरात में गठबंधन हुआ है, जिसके तहत कांग्रेस 24 और आप दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

गुजरात की सभी सीटों पर 7 मई को मतदान कराया जाएगा. इसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं, स्टार कैम्पेनर की ओर से प्रचार किए जाने से प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र में और मजबूती मिलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Congress Candidate List: गुजरात की चार सीटों पर कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार, राजकोट से इसे बनाया प्रत्याशी