Post Deliver From Drone: भारत में ड्रोन (Drone) का इस्तेमाल अब लगातार बढ़ते जा रहा है. ड्रोन का इस्तेमाल भारत (India) के हर क्षेत्र में हो रहा है. इसी बीच ड्रोन का इस्तेमाल अब डाक विभाग (Postal Department) द्वारा भी करना शुरू हो गया है. भारतीय डाक विभाग ने पहली बार पायलट परियोजना के अनुसार ड्रोन का इस्तेमाल कर डाक पहुंचाने का काम किया है. डाक विभाग द्वारा यह पहला पोस्ट गुजरात के कच्छ में भेजा गया है.

Continues below advertisement

25 मिनट में तय हुई 46 किमी की दूरीभारतीय डाक विभाग द्वारा पहली बार गुजरात के कच्छ में ड्रोन से भेजे गए इस डाक को पहुंचने में करीब 25 मिनट का वक्त लगा. इस 25 मिनट में ड्रोन ने 46 किमी की दूरी तय की. इस डाक को पहुंचाने के लिए जिस ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था उसे गुरुग्राम के स्टार्टअप टेकईगल ने बनाया था. भारतीय डाक विभाग के ओर से बताया गया कि इस तरह के काम के लिए यह पहली उड़ान थी.

आपको बता दें कि टेकईगल ने पिछले महीने देश की सबसे तेज गति की हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (VTOL) सर्विस ‘वर्टिप्लेन एक्स3’ शुरू की थी. इसकी रेंज 100 किलोमीटर है और यह तीन किलोग्राम वजन तक का पार्सल ले जा सकता है. वहीं यह अधिकतम 120 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है. टेकगईल के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विक्रम सिंह मीणा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि  27 मई को कंपनी के वार्टिप्लेन एक्स 3 ने भुज के हाबे गां से डाक कच्चे जिले के नेर गांव में पहुंचाई थी. उन्होंने बताया कि यह एक उड़ान में सबसे लंबी ड्रोन डिलीवरी रही है जो भरतीय डाक विभाग द्वारा भेजी गई है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें:

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी के साथ सोया कोच नेहरा का परिवार, सामने आई ये तस्वीर

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों का चयन जल्द करेगी कांग्रेस, उठने लगी ये मांग