Porbandar: पोरबंदर में पीडीएस भंडारण सुविधा से 99.77 लाख रुपये का राशन गायब होने के बाद गोदाम प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया और 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. रणवाव जनवितरण प्रणाली ( PDS)के गोदाम प्रबंधक अश्विन भोये को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों और कुछ निजी व्यक्तियों समेत 12 लोगों के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की गई.


जिला नागरिक आपूर्तिकर्ता अधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत


पोरबंदर जिला नागरिक आपूर्तिकर्ता अधिकारी हिरल देसाई ने रानावाव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई एक शिकायत में कहा है कि गोदाम प्रबंधक अश्विन भोये, उप प्रबंधक उषाबेन भोये, निजी ठेकेदारों व रसद ठेकेदारों ने 99 लाख 77 हजार 551 रुपये के गेहूं, चावल, दाल, चीनी, खाद्य तेल जैसे पीडीएस राशन की चोरी की है. घोटाला 2020-21 से 4 जनवरी, 2023 तक हुआ.


विश्वासघात, साजिश और जालसाजी की लगीं धाराएं 


रणवाव पुलिस सब-इंस्पेक्टर पीडी जादव ने आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं और भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत आपराधिक विश्वासघात, लोक सेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात, साजिश, जालसाजी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.


हजार बोरे अनाज गायब हैं गोदाम से  


ज्ञात हो कि पोरबंदर के रणवाव में जन वितरण प्रणाली के एक गोदाम से करीब सात हजार बोरे गेहूं, चावल व अन्य खाद्यान्न के गायब होने का पता चला था जिसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया था और मामले की जांच शुरू की गई थी. इस मामले का खुलासा थर्ड पार्टी ऑडिट के दौरान तब हुआ जब रजिस्टर में दर्ज आंकड़े और गोदाम में वास्तविक अनाज के भंडार में अंतर पाया गया.ऑडिट टीम ने इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और जांच शुरू की गई.


ये भी पढ़ें :- Gujarat News: पोरबंदर में एक करोड़ से ज्यादा के गेहूं और चावल गायब, सरकार ने किया गोदाम सील