Navratri in Gujarat: आज से पूरे प्रदेश में नवरात्रि शुरू हो रही है. नवरात्रि से पहले अंबाजी मंदिर में गरबा को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं. मंदिर में पुरुष और महिलाएं एक साथ गरबा नहीं खेल सकते. गरबा खेलने के लिए पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. चाचरचौक में केवल महिलाएं गरबा खेल सकेंगी जबकि पुरुषों को पीतल गेट के बाहर गरबा खेलना होगा. महिलाओं की गरिमा को बनाए रखने के लिए इस प्रकार के एकांतवास की व्यवस्था की गई है.


अगर गरबा खेलना या देखना है तो दिखाना होगा आईकार्ड कार्ड
मंदिर समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, गरबा खेलने या देखने आने वालों को आईकार्ड दिखाना अनिवार्य है. चाचरचौक में प्रवेश के लिए आधार कार्ड, लाइसेंस सहित दस्तावेज दिखाने होंगे और इसके बाद ही आपको प्रवेश मिलेगा. यह फैसला जिला कलेक्टर और जिला पुलिस प्रमुख ने लिया है.


विहिप के कार्यकर्ता करेंगे जांच
गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में धूमधाम से नवरात्रि मनाई जाती है. प्रदेश भर में जगह-जगह गरबा का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि, गरबा में 'विधर्मियों' के आने की आशंका के बीच यह भी निर्णय लिया गया है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता कई स्थानों पर जांच करेंगे. यह भी निर्णय लिया गया है कि खिलाड़ियों को तिलक लगाने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.


चाचर चौक में प्रवेश पाने के लिए, उपस्थित लोगों को पहचान प्रमाण के रूप में अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा. गेट नं. 7 (वीआईपी) में केवल महिलाओं और बच्चों को प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि पुरुष मुख्य द्वार से उत्सव में प्रवेश करेंगे. नई व्यवस्था 16 अक्टूबर यानी कल से प्रभावी होने वाली है, जिसमें मंदिर ट्रस्ट नवरात्रि उत्सव के हिस्से के रूप में रविवार को मंदिर परिसर के भीतर गरबा का आयोजन करेगा.


ये भी पढ़ें: India Vs Pakistan Match: छावनी में तब्दील अहमदाबाद, जवान तैनात, इन रास्तों का न करें इस्तेमाल, जानें सुरक्षा का हाल