Mahipal Makrana Detained in Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है. अहमदाबाद में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल मकराना को पुलिस ने शनिवार (6 अप्रैल) को हिरासत में ले लिया. महिपाल मकराना को पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया है. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई है. करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल मकराना के समर्थकों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.


जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में सरखेज पुलिस ने राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना को शहर पहुंचने पर हिरासत में ले लिया. मकराना क्षत्रिय समुदाय के आंदोलन का समर्थन करने के लिए गुजरात पहुंचे थे. क्षत्रिय समाज पर टिप्पणी के बाद राजकोट सीट से बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला की उम्मीदवारी वापस लेने की मांग की जा रही है.


महिपाल मकराना को पुलिस ने हिरासत में लिया


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद पहुंचने के बाद महिपाल मकराना आंदोलन में शामिल क्षत्रिय समाज की महिलाओं से मिलने जा रहे थे. हालांकि क्षत्रिय समाज की महिलाओं से मिलने से पहले ही उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मकराना के कुछ समर्थकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला के खिलाफ क्षत्रियों के विरोध के बीच महिपाल मकराना को राजकोट भी जाना था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.