IMD Weather Update: देश में इस साल मौसम में हर कुछ दिनों के बाद बदलाव जारी है. फरवरी के महीने में जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो सामन्य से ज्यादा बारिश भी रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार देश के कई हिस्सों में अभी आने वाले कुछ दिनों तक बारिश, ठंड और कोहरे के प्रकोप के साथ-साथ तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में अगले 48 घंटे तक ठंड जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख बर्फबारी होने का भी अनुमान है.


दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, एमपी, राजस्थान, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के कई इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान में बना हुआ है और जम्मू कश्मीर में सक्रिय होने के साथ-साथ उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है. वहीं दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पंजाब के मैदानी इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. कई जगहों पर 6 फरवरी से मौसम के साफ होने का अनुमान है.



दिल्ली-पंजाब और हरियाणा में चल सकती है शीत लहर


इस बीच पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में शीत लहर चल सकती है. यहां सुबह के समय कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. विदर्भ और छत्तीसगढ़ में एक कनफ्लुएंस जोन बना हुआ है. इसकी वजह से विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में एक-दो जगह हल्की बारिश हो सकती है. उत्तराखंड सहित कई राज्यों में ओले गिरने की भी संभावना है. वहीं गुजरात और राजस्थान में मौसम शुष्क ही रहेगा. मुंबई में दिन और रात के तापमानों में बढ़ोत्तरी हो सकती है. मौसम मे हो रहे इस बदलाव को देखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus Cases Today: कोरोना के नए मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटों में एक लाख 49 हजार केस दर्ज


Pending Criminal Cases: देश के सांसदों और विधायकों के खिलाफ 4984 आपराधिक मामले लंबित, 1899 केस पांच साल से भी पुराने