Gujarat News: मानव तस्कर गिरोह की तलाश कर रही गांधीनगर पुलिस ने गोटा में एक आवास पर छापा मारा. दरअसल यह छापा इसलिए मारा गया क्योंकि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों से गुजरात के 15 लोगों को पुलिस ने छुड़ाया था. इन सभी लोगों को कथित तौर पर अवैध मानव तस्करों के एक गिरोह ने दो महीने से अवैध रूप से बंधक बना रखा था और इन्हें अमेरिका भेजे जाने की संभावना थी.


दो आरोपियों के घर पुलिस ने मारा छापा


पुलिस के मुताबिक गांधीनगर के मनसा थाने की टीम ने मंगलवार रात अहमदाबाद के गोटा में गोदरेज गार्डन सोसायटी में किराए के एक फ्लैट में छापेमारी की. सुशील और संतोष, आरोपी व्यक्तियों में से हैं, जिनकी पुलिस को तलाश है. इन्हीं दोनों व्यक्तियों ने मेहसाणा, अहमदाबाद और गांधीनगर में परिवारों से संपर्क किया था, उन्हें अवैध रूप से अमेरिका और कनाडा भेजने का वादा किया था, और बाद में पैसे निकालने के लिए उनका अपहरण कर लिया था.


मानसा पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राजभा परमार के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले 5-6 साल से अहमदाबाद में गोदरेज गार्डन सोसाइटी में किराए के फ्लैट में रह रहे थे. मंगलवार की रात एक टीम ने आवास पर छापा मारा, जिसमें आरोपी के दस्तावेज और साक्ष्य युक्त एक लैपटॉप जब्त किया गया. मामले में आगे की जांच जारी है.


मीत पटेल के इशारे पर तीसरी FIR दर्ज की गई


बता दें कि पुलिस ने इस मामले में आरोपित गिरोह के खिलाफ गांधीनगर और मेहसाणा में शुरू में दो एफआईआर दर्ज की थी. बुधवार को अहमदाबाद के नवा नरोदा निवासी शिकायतकर्ता मीत पटेल (22) के इशारे पर अहमदाबाद डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच (DCB) थाने में आरोपी गिरोह के खिलाफ तीसरी एफआईआर दर्ज की गई. मीत पटेल को इस ग्रुप ने दो महीने तक अवैध हिरासत में रखा और फिर 46 लाख रुपये की रंगदारी की.


रविवार को दिल्ली-गुजरात पुलिस ने चलाया था ऑपरेशन


रविवार की सुबह, गुजरात पुलिस और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा एक ऑपरेशन में दिल्ली और कोलकाता के विभिन्न होटलों से बचाए जाने के बाद तीन बच्चों सहित 15 लोग गांधीनगर लौट आए. इस मामले में अब तक पुलिस ने अहमदाबाद से एक स्थानीय एजेंट राजेश पटेल को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पीड़ितों से संपर्क भी किया था. तीन अन्य आरोपी सुशील रॉय, संतोष रॉय और कमल सिंघानिया फिलहाल फरार हैं.


ये भी पढ़ें:-


Gujarat News: गुजरात साइंस सिटी की टिकट की कीमत में हुई भारी कमी, जानें- अब कितने रुपये देने होंगे


Gujarat News: गुजरात में डॉक्टरों ने महिला के पेट से निकाला 47 किलो वजनी ट्यूमर, दिया नया जीवन