Gujarat Corona guidelines: गुजरात में अब सिर्फ दो शहरों में ही नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है. CMO के अनुसार अब राज्य के केवल दो शहरों अहमदाबाद और वडोदरा (Ahmedabad and Vadodara) में रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. यह नाइट कर्फ्यू 18 फरवरी से 25 फरवरी तक लागू रहेगा. एक हफ्ते बाद स्थिति की समीक्षा होगी जिसमें आगे का फैसला होगा.


अब तक राज्य के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू था. सरकार ने गुरुवार को 6 शहरों- सूरत, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर और गांधीनगर से नाइट कर्फ्यू हटा लिया है.


इससे पहले 10 फरवरी को 19 शहरों में नाइट कर्फ्यू खत्म किया गया था जिसमें आणंद, सुरेंद्रनगर, नडियाद, ध्रांगधरा, मोरबी, वांकानेर, धोराजी, गोंडल, गोधरा, विजलपोर (नवसारी), जेतपुर, कलावाड़, नवसारी, बिलिमोरा, व्यारा, वापी, वलसाड, भरूच और अंकलेश्वर शामिल हैं.


गुजरात में क्या है कोरोना का हाल
बता दें गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 870 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 8014 हो गई है. राज्य में 53 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. वहीं, आज 2221 मरीज ठीक भी हुए हैं जिसके बाद राज्य में अब तक 12 लाख 204 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.


वहीं बीते 24 घंटे में अहमदाबाद निगम में तीन, वडोदरा निगम में तीन, वडोदरा में एक, गांधीनगर निगम में एक, गांधीनगर में दो, दाहोद में एक, राजकोट में एक और बोटाद में एक यानी कुल 13 मौतें हुईं. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 10 हजार 864 लोगों की मौत हो चुकी है.


13 कोरोना मरीजों की हुई मौत
 टीकाकरण की बात करें तो  आज 1 लाख 82 हजार 549 लोगों को टीका लगाया गया है. बीते 24 घंटे में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 20 को पहली और 42 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2307 को पहली खुराक और 12 हजार 656 दूसरी खुराक दी गई.


18-45 वर्ष के लोगों में से 12 हजार 483 को पहली खुराक और 57 हजार 218 को दूसरी खुराक दी गई. वहीं 15-17 वर्ष के किशोरों में से 8452 को पहली खुराक और 62 हजार 760 दूसरी खुराक दी गई. अब तक कुल 10 करोड़ 17 लाख 45 हजार 636 खुराक दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें:


Gujarat HC: 30 साल बाद MBBS पूरी करना चाहता था शख्स, HC ने क्यों लगाई फटकार? जानिए


Gujarat Congress: गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेश प्रवक्ता जयराज सिंह परमार ने छोड़ी पार्टी