गुजरात सरकार ने पटाखों और ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य के गृहमंत्री ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम या समारोह में इस महीने की 15 तारीख तक पटाखे और ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो गाइडलाइंस को फॉलो करें. भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच गुजरात सरकार ने शुक्रवार (9 मई) को ये फैसला लिया है.
सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
वहीं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को आर्म्ड फोर्स और अधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने आश्वासन दिया कि गुजरात में ऑपरेशन चलाने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
मंत्री हर्ष संघवी ने गांधीनगर में हुई बैठक के बाद बताया कि बैठक का उद्देश्य राज्य में सरकारी विभागों, सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था. उन्होंने कहा कि पुलिस और सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, सेना, नौसेना, वायुसेना, सीमा सुरक्षा बल और तटरक्षक बल के अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए.
सभी विभागों के काम की समीक्षा की- मंत्री
सांघवी ने पत्रकारों से कहा, “मुख्यमंत्री ने लोगों की ओर से सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया. उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों के काम की समीक्षा भी की कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में बलों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.' मंत्री ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की और जिलाधिकारियों द्वारा साझा की गई जानकारी पर भरोसा करने का आग्रह किया.
पाकिस्तान की साजिश नाकाम
यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों के मिसाइल हमले के मद्देनजर आयोजित की गई थी. भारत ने गुरुवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया.