Pakistan Drone Attack Attempt In Kutch: पाकिस्तान ने गुरुवार (8 मई) को भारत में कई जगह ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश की. इस दौरान गुजरात के कच्छ में भी पड़ोसी मुल्क द्वारा नापाक हिमाकत की गई. कच्छ सीमा पर छह ड्रोन देखे गए. पिछले कई घंटों से ये ड्रोन दिखाई दिए. इनमें से तीन ड्रोन मार गिराए गए.

कच्छ के कोटेश्वर सीमा क्षेत्र में संदिग्ध आकाशीय गतिविधि देखी गई. यहां तीन ड्रोन मार गिराए गए. यहां के लखपत इलाके में भी ड्रोन जैसी वस्तु देखी गई. पूरे लखपत में भी ब्लैकआउट हो गया है. कच्छ के अधिकांश इलाकों में ब्लैकआउट किया गया. एहतियात के तौर पर दोपहर में कोटेश्वर मंदिर भी बंद कर दिया गया था. क्रीक क्षेत्र में 3 ड्रोन मार गिराए जाने की खबर है.

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार को गुजरात के सीमावर्ती जिलों कच्छ और बनासकांठा के कई हिस्सों में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. गुजरात के कच्छ और बनासकांठा दोनों जिले की सीमाएं पाकिस्तान से लगती हैं. 

अधिकारियों के मुताबिक भुज, नलिया, नखत्राणा और गांधीधाम कस्बों सहित कच्छ के कई हिस्सों में पाकिस्तान द्वारा किसी भी आक्रामक इशारे को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में पूर्ण ब्लैकआउट कर दिया गया. इसी तरह, बनासकांठा जिले के सुईगाम तालुका के सीमावर्ती कई गांवों में ब्लैकआउट घोषित किया गया है. 

इससे पहले दिन में, गुजरात के कच्छ जिले के खावड़ा गांव के पास एक सुदूर स्थान पर 'ड्रोन जैसी' वस्तु का मलबा मिला, जो पाकिस्तान के साथ भारत की सीमा के करीब है. जिस स्थान पर मलबा मिला वह भारत-पाक सीमा से 20 किलोमीटर दूर है.

बुधवार (7 मई) को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद तनाव बढ़ गया है. इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का मुरीदके स्थित ठिकाना शामिल है.