कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने अहमदाबाद ईस्ट सीट से उम्मीदवार वापस लेने का फैसला किया है. इसकी वजह उन्होंने अपने पिता की गंभीर मेडिकल स्थिति को बताया है. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के नए उम्मीदवार को पूरी तरह सपोर्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि अपने पिता के स्वास्थ की वजह से वो इस जिम्मेदारी को पूरा करने में असमर्थ हैं. रोहन कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल को खत के माध्यम से उन्होंने अपनी बात पहुंचा दी है.
रोहन गुप्ता ने एक्स पर चिट्ठी शेयर करते हुए लिखा, "गंभीर मेडिकल कंडीशन की वजह से मेरे पिता अस्पताल में भर्ती हैं और मैं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अहमदाबाद पूर्व संसद सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं. मैं पार्टी द्वारा नामित नये उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा."
गुजरात कांग्रेस के इन नेताओं का भी चुनाव लड़ने से इनकार
इससे पहले गुजरात कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी. गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा था कि उन्हें जम्मू-कश्मीर के लिए एआईसीसी प्रभारी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करना है और गुजरात में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व भी करना है.
गुजरात कांग्रेस के नेता जगदीश ठाकोर ने चुनावी विवाद से हटने की इस भावना को दोहराया थी. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट के जरिए लोकसभा चुनाव न लड़ने के अपने फैसले को व्यक्तिगत विचार और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला दिया था. उन्होंने नए चेहरों को सामने लाकर पार्टी को मजबूत करने के राहुल गांधी के दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्धता भी जताई थी.
गुजरात में कब हैं लोकसभा चुनाव?
गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 मई को मतदान होगा. नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल होगी, जबकि नामांकन पत्र की जांच अगले दिन होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है.
गुजरात विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में लगाई गईं 9 टीमें