Arvind Kejriwal In Gujarat: दिल्ली के बाद पंजाब में शानदार जीत और फिर दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा में शानदार जीत ने आम आदमी पार्टी के हौंसले बुलंद कर दिये हैं . पार्टी हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित देश के अलग-अलग राज्यों में पार्टी को विस्तार देने  में जुट गई है. इसी क्रम में रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

गुजरात में बीजेपी के 27 साल के शासन से त्रस्त हो चुकी है जनताआप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज अहमदाबाद में कहा कि आप गुजरात में बड़े पैमाने पर विस्तार कर रही है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात की जनता बीजेपी के 27 साल के शासन से त्रस्त आ चुकी है. बीजेपी सोचती है कि कांग्रेस उसे गुजरात में हरा नहीं सकती, इसकी वजह से उनके अंदर गुमान पैदा हो गया है. अब लोग आशा से आप की तरफ देख रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि आज गुजरात में 7 हजार से अधिक पदाधिकारी शपथ लेंगे.

उदयपुर-अमरावती हत्याकांड के दोषियों को मिले कड़ी सजा- अरविंद केजरीवाल

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल और अमरावती  में केमिस्ट उमेश कोल्हे की मुस्लिम युवकों द्वारा हत्या किये जाने की निंदा करते हुए  केजरीवाल ने कहा कि जो कुछ हो रहा है वह गलत हो रहा है, देश इस तरह से आगे नहीं बढ़ सकता है. देश में शांति और एकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं इन सब घटनाओं की निंदा करता हूं और आशा करता हूं कि अपराधियों को कठिन से कठिन सजा मिलेगी.

यह भी पढ़ें:

BJP Executive Meeting: बीजेपी की बैठक में अग्निपथ और गुजरात दंगों पर SC के फैसले का हुआ स्वागत, राजनीतिक प्रस्ताव पास

Arvind Kejriwal Visit Gujarat: आज गुजरात दौरे पर आएंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, इन मुद्दों पर करेंगे बैठक