Gujarat Crime News: गुजरात के बनासकांठा जिले के नानासाडा और अहमदाबाद शहर में अलग-अलग गुटों के संघर्ष में दो पुलिसकर्मियों समेत नौ लोग घायल हो गए. अहमदाबाद में पथराव में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए, जबकि बनासकांठा जिले में बुधवार रात सामूहिक संघर्ष में चार महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए. पुलिस अधिकारी दिनेश करशनभाई द्वारा शहर कोटडा थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, मेमको इलाके में लॉरी खड़ी करने को लेकर समूह में झड़प हो गई.


भीड़ ने पुलिस टीम पर किया पथराव
हालांकि, जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें दो कांस्टेबलों को चोटें आई हैं. अहमदाबाद पुलिस ने गैरकानूनी असेंबली, दंगा, सरकारी कर्मचारी को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने और मानव जीवन को खतरे में डालने के आरोप में कई लोगों पर केस दर्ज किया है. 32 नामजद आरोपियों में से 28 को गिरफ्तार कर लिया गया है.


पुरानी रंजिश को लेकर समुदाय के दो सदस्यों के बीच झड़प
दांता पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि एक अन्य घटना में बनासकांठा जिले में एक पुरानी रंजिश को लेकर समुदाय के दो सदस्यों के बीच झड़प हो गई. अधिकारी ने कहा कि गुरुवार सुबह तक कोई भी पक्ष शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आया था. उन्होंने कहा कि जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली, पुलिस उप निरीक्षक आर एम कोतवाल और उनकी टीम गांव पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. गांव में पुलिस बल तैनात है. सात घायलों को अस्पताल ले जाया गया.


सूरत में बच्चे का अपहरण
सूरत ग्रामीण पुलिस ने एक बच्चे के अपहरण के आरोप में वडोदरा जिले से एक डॉक्टर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छह साल बाद इस मामले का पर्दाफाश किया. कामरेज पुलिस निरीक्षक आरबी भटोर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जनवरी 2017 में खाठौर की सूफियाबेन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बच्चे को जन्म दिया था. डिलीवरी के बाद रात में बच्चा गायब हो गया, जिसकी कामरेज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी.


ये भी पढ़ें: Padma Awards 2023: पद्म पुरस्कारों की हुई घोषणा, जानिए- गुजरात से किसे मिला सम्मान